HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

27 घंटे से 1400 से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति ठप,सड़के बंद

By Sushama Chauhan

Verified

Updated on:

Follow Us

चाड़ना व कुपवी समेत 33 केवी सब स्टेशन में विधुत आपूर्ति फ़ैल होने से क्षेत्र के 345 विद्युत ट्रांसफार्मर बंद

27 घंटे से 1400 से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति ठप,सड़के बंद

हरिपुरधार : सिरमौर जिले के गिरिखंड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से बर्फ़बारी का कहर जारी है! 36 घंटे से हो रही भारी बर्फ़बारी के कारण हरिपुरधार,नोहराधार,अन्य क्षेत्र की 20 सड़के बंद हो गई है! चाड़ना व कुपवी समेत 33 केवी सब स्टेशन में विधुत आपूर्ति फ़ैल होने से क्षेत्र के 345 विद्युत ट्रांसफार्मर बंद हो गए है! जिसकें कारण पिछले 27 घंटो से हरिपुरधार सहित कई क्षेत्रो के 1400 से अधिक गाँव में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है!

27 घंटे से 1400 से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति ठप,सड़के बंद

बिजली न होने से क्षेत्र की कई पेयजल योजनाएं ठप हो चुकी है! जिसके कारण हरिपुधार बाज़ार समेत कई इलाको में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है! भारी बर्फ़बारी के कारण क्षेत्र का तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है! हरिपुरधार में नियुनतम तापमान जंहा माइनस 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है! 40 से अधिक पंचायतो का संपर्क पिछले दो दिनों से शेष हिमाचल से कटा हुआ है! सोलन मिनस मार्ग बंद होने से क्षेत्र का संपर्क राजधानी शिमला से कट गया है!

27 घंटे से 1400 से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति ठप,सड़के बंद

हरिपुरधार- नाहन सडक बंद होने से क्षेत्र का संपर्क जिला मुख्यालय नाहन से भी कट गया है! सड़के बंद होने से शिलाई क्षेत्र के कई लोग नोहराधार में फंस गए है! बताया जा रहा है कि शिलाई क्षेत्र के द्रविल,झकाडो, जास्वी आदि क्षेत्र के करीब 80 से अधिक लोग शिमला से बसों में बैठ कर अपने गाँव जा रहे थे ! बसे नोहराधार के पास भटेयूडी में ही फंसी है! वहां से सभी लोग पैदल चलकर नोहराधार पहुचे! अब सभी लोग नोहराधार में ही रुके हुए है!

27 घंटे से 1400 से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति ठप,सड़के बंद

चाड़ना व कुपवी के 33 केवी स्टेशनो के फ़ैल होने से क्षेत्र के 345 ट्रांसफार्मर बंद हो गए है! एसडीओ पनोग सचिन ने बताया कि सब डिविजन पनोग में कुल 118 ट्रांसफार्म है जिसमे से 75 बंद है! एसडीओ चाड़ना अविलाश ने बताया की चाड़ना के कुल 111 में से 100 ट्रांसफार्मर बंद है! संगडाह में 90 व कुपवी में सभी ट्रांसफार्मर बंद है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
27 घंटे से 1400 से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति ठप,सड़के बंद

एक्सईएन संगडाह आरके शर्मा ने बताया कि बर्फ़बारी से बंद हुई सड़कों को खोलने के लिए 10 जेसीबी मशीनों को हायर किया है! सोलन मिनस मार्ग को हरिपुरधार से शिलाई तक खोलने का कार्य खराब मौसम के बावजूद जारी है!

--advertisement--