HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

माइनस 8 डिग्री तापमान में 10 हजार फुट ऊंचे पर्यटन स्थल सिस्सू में बर्फ की चादर पर दौड़े 252 धावक

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

केलांग : प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए लाहौल के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सिस्सू में स्नो मैराथन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए सहायक आयुक्त लाहौल-स्पीति डाॅ. रोहित शर्मा ने कहा कि मैराथन का मुख्य उद्देश्य जिला में शीतकालीन खेलों को ...

विस्तार से पढ़ें:

केलांग : प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए लाहौल के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सिस्सू में स्नो मैराथन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए सहायक आयुक्त लाहौल-स्पीति डाॅ. रोहित शर्मा ने कहा कि मैराथन का मुख्य उद्देश्य जिला में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देना और स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति को संबल प्रदान करना है और जिला लाहौल-स्पीति के अनछुए क्षेत्रों को उजागर कर शीतकालीन खेलों के आयोजन से विश्व के पर्यटन मानचित्र पर अलग से पहचान दिलवाना है।

गौरतलब है कि विश्व के 11 देशों में प्रचलित स्नो मैराथन से ईको फ्रैंडली एडवैंचर्स कल्चर को देश में बढ़ावा देते हुए लाहौल में दूसरी बार यह आयोजन किया गया है। जिला प्रशासन व रीच इंडिया संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्नो मैराथन द्वारा फिट इंडिया व युवाओं को नशे की बुराई से दूर रखने के लिए भी संदेश दिया गया। राष्ट्रीय स्तर की स्नो मैराथन में विदेशी धावकों ने भी हिस्सा लिया। 

रविवार सुबह 6 बजे 10 हजार फुट की ऊंचाई वाले पर्यटन स्थल सिस्सू में लगभग माइनस 8 से 10 डिग्री सैल्सियस तापमान में 42 किलोमीटर फुल स्नो मैराथन, 21 किलोमीटर की हाफ  मैराथन, 10 किलोमीटर तथा 5 किलोमीटर की पुरुष एवं महिला वर्ग की दौड़ के अतिरिक्त डॉग रेस भी आयोजित की गई। इस अवसर पर रीच इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव कुमार, मुख्य आयोजन सलाहकार कर्नल अरुण नटराजन, आयोजन निष्पादन प्रमुख राजेश चांद व कार्यकारी निदेशक गौरव सिमर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। विजेताओं को गार्मिन इंडिया द्वारा सम्मानित किया गया। सैन्य कर्मियों विशेष नौसेना और भारतीय सेना की भी इस बार व्यापक भागीदारी देखने को मिली।