HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

इटरनल विश्वविद्यालय में 25 विद्यार्थियों ने लिया निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण   

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

राजगढ़ : इटरनल विश्वविद्यालय के अकाल कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में तीन महीने का कंप्यूटर कोर्स निःशुल्क करवाया गया। जिसमें करीब 25 युवक एवं युवतियों ने इस कोर्स के तहत टेली, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, फोटोशॉप, टाइपिंग एवं इंटरनेट आदि विषयों में की प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह कोर्स गत 20 सितम्बर ...

विस्तार से पढ़ें:

राजगढ़ : इटरनल विश्वविद्यालय के अकाल कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में तीन महीने का कंप्यूटर कोर्स निःशुल्क करवाया गया। जिसमें करीब 25 युवक एवं युवतियों ने इस कोर्स के तहत टेली, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, फोटोशॉप, टाइपिंग एवं इंटरनेट आदि विषयों में की प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह कोर्स गत 20 सितम्बर को शुरू किया गया था एवं लिखित परीक्षा के पश्चात सभी को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गया I  

अकाल कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन डॉ प्रदीप सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह कोर्स सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क करवाया गया। आगे आने वाले कोर्सेज की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जल्द ही वह मोबाइल, टेलिविज़न, रेफ्रिजरेटर रिपेयर के कोर्सेज एक दिसंबर से शुरू किया जाएगा।  इटरनल विश्वविद्यालय की इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी टीचर्स का इन कोर्स को करवाने में अहम योगदान रहा, जिसमें  डॉ सतिंदर कौर, डॉ अमित शर्मा ,इंजीनियरिंग गुरप्रीत कौर एवं कृष्ण दत्त की प्रमुख भूमिका रही।