HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

हिमाचल में बर्फबारी के कारण 245 सड़कें बंद, 4 NH भी बाधित, शीतलहर और धुंध को लेकर अलर्ट

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : राजधानी शिमला समेत समूचे प्रदेश में बर्फबारी व बारिश से शीत लहर बढ़ गई है। राजधानी शिमला सहित, कुफरी, नारकंडा, खड़ा पत्थर, चौपाल, रोहडू, चांशल, नारकंडा, लाहौल स्पीति जिले के लोसर में, रोहतांग टनल, कुंजुमपास, बारालाचा  लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा के पांगी, भरमौर के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी में बर्फ की मोटी परत बिछ गई है। जबकि अन्य क्षेत्रों में बारिश होने से समूचा प्रदेश शीत लहर की चपेट में है।

बर्फबारी के चलते 245 के करीब छोटी बड़ी सड़कें बंद हो गई है जबकि 4 NH भी बाधित हैं। इसके अलावा 623 बिजली की लाइनें ठप हो गई है। सबसे ज्यादा 177 सड़कें लाहौल स्पीति में बन्द है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला विभाग ने आज से मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया है और आने वाले 4 दिनों में धुंध और शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है।

सबसे ज्यादा हिमपात कुल्लू के कोठी में 40 सेंटीमीटर रिकॉर्ड किया गया है। शिमला में 6 सेंटीमीटर मीटर बर्फबारी हुई है सबसे ज्यादा 23 मिलीमीटर बारिश मनाली में रिकॉर्ड की गई हैं। ताजा बारिश व बर्फबारी से समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है क्योंकि तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। शिमला का न्यूनतम तापमान 0.6 चल रहा है।  केलांग, मनाली, कुफ़री, कल्पाकल्पा व नारकंडा में तापमान माईनस में चल रहे है। सबसे कम तापमान केलांग में माइनस 7.2 डिग्री दर्ज किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--