कुल्लू : जिले में दोपहर के समय गांधीनगर पैट्रोल पम्प के सामने आईडीबीआई बैंक के एटीएम में कुछ शातिरों ने एक महिला को झांसे में लेकर उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और फिर भुंतर जाकर महिला के एटीएम से 21500 रुपए निकाल लिए। सदर थाना कुल्लू में मामले की शिकायत मिलने पर स ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें शातिरों की गाड़ी का नम्बर पता करके मंडी, बिलासपुर पुलिस को भी उपरोक्त गाड़ी को काबू करने बारे सन्देश भिजवाया गया। हालांकि उसी दिन शाम के समय मंडी में उपरोक्त गाड़ी का चालान भी किया गया लेकिन शातिर मंडी पुलिस को चकमा देकर वहां से चले गए।
शातिरों ने चालान के समय अपना मोबाइल नम्बर लिखवाया था, जिसे कुल्लू पुलिस ने ट्रैक करके शातिरों का पता लगाया। शातिर धर्मशाला के क्षेत्र में घूम रहे थे, जिस पर पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने जिला कांगड़ा पुलिस अधीक्षक से बात करके उपरोक्त शातिरों को जाल बिछा कर गाड़ी सहित काबू कर लिया।
दोनों आरोपी हरियाणा के हिसार व सोनीपत जिले के रहने वाले हैं,जिनके नाम कुलदीप सिंह तथा रोहतास हैं। दोनों को गाड़ी सहित कुल्लू लाया गया है। दोनों के कब्जे से विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन तथा एक एटीएम स्वाइप मशीन बरामद हुई है। दोनों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।