HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

डाक्टरों के 200, स्टाफ नर्स के 700 पद भरेंगे : स्वास्थ्य मंत्री डा. कर्नल धनीराम शांडिल

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : हिमाचल सरकार डाक्टरों के 200 पद और स्टाफ नर्सेज के 700 पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी। स्वास्थ्य मंत्री डा. कर्नल धनीराम शांडिल ने गुरुवार को शिमला के कमला नेहरू अस्पताल और रिपन अस्पताल के दौरे के दौरान यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा ताकि जिला के मुख्य अस्पतालों में मरीजों की संख्या तथा दबाव को कम किया जा सके। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों के अस्पतालों में विशेषज्ञों की कमी को भी पूरा करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे ताकि लोगों को घरद्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ करने से जिला के मुख्य अस्पतालों में मरीजों की संख्या में आवश्यक रूप से कमी दर्ज होगी।

उन्होंने कहा कि कमला नेहरू अस्पताल में 274 बेड मरीजों के लिए हैं तथा आज केएनएच में स्टाफ नर्स, सफाई कर्मचारी एवं ओटीटी के रिक्त पदों की कमी देखने को मिली है जिसको भरने का हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जल्द ही लगभग 700 नर्सिंग स्टाफ व करीब 200 चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहे है।