अभी भी पटरी पर नहीं लौटा जनजीवन
शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक फरवरी तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से दो फरवरी से प्रदेश के मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान है। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं, शनिवार को प्रदेश भर में धूप खिली रही।
अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शुक्रवार रात को नाहन के बाद शिमला में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। शहर में सुबह और शाम के समय ठंड में थोड़ी कमी आई है। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 22.0, ऊना-सुंदरनगर में 21.4, सोलन-भुंतर में 20.5, हमीरपुर में 20.4, धर्मशाला में 20.2, कांगड़ा में 20.1, चंबा में 19.6, नाहन में 16.7, शिमला में 12.7, डलहौजी में 9.8, कल्पा में 5.4 और केलांग में 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
शनिवार शाम तक प्रदेश में 164 सड़कें, 28 बिजली ट्रांसफार्मर और 47 पेयजल योजनाएं ठप रहीं। लाहौल स्पीति, शिमला, कुल्लू और किन्नौर जिला के कुछ क्षेत्रों में अभी भी जनजीवन पटरी पर नहीं लौटा है। लाहौल स्पीति जिला में सबसे अधिक 119, चंबा में 14, शिमला में 10, मंडी में 9, कुल्लू में 9, सिरमौर में 2 और किन्नौर में एक सड़क बंद है। चंबा जिला में अभी 12, शिमला में 7, सिरमौर में 6, मंडी में 2 और कुल्लू में एक बिजली ट्रांसफार्मर ठप है। लाहौल स्पीति जिले में 31 और चंबा में 16 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं।