HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

पांवटा साहिब के 2 नामी नशा कारोबारी 8 लाख की स्मैक के साथ उत्तराखंड में दबोचे

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

पांवटा साहिब : उत्तराखंड की सहसपुर पुलिस ने पांवटा साहिब के रहने वाले 2 नामी नशा कारोबारियों को 8 लाख रुपए की स्मैक के साथ दबोचा है। जानकारी के मुताबिक सहसपुर पुलिस ने पुरुवाला के रहने वाले जसवीर सिंह के अलावा देवी नगर के अतुल कुमार उर्फ तुल्ली को गिरफ्तार किया ...

विस्तार से पढ़ें:

पांवटा साहिब : उत्तराखंड की सहसपुर पुलिस ने पांवटा साहिब के रहने वाले 2 नामी नशा कारोबारियों को 8 लाख रुपए की स्मैक के साथ दबोचा है। जानकारी के मुताबिक सहसपुर पुलिस ने पुरुवाला के रहने वाले जसवीर सिंह के अलावा देवी नगर के अतुल कुमार उर्फ तुल्ली को गिरफ्तार किया है। अतुल कुमार पांवटा साहिब का एक नामी नशा कारोबारी है। कुछ समय पहले सिरमौर पुलिस ने भी उसे पकड़ा था। उत्तराखंड पुलिस ने तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से करीब 8 लाख रुपए की 102 ग्राम स्मैक बरामद की है।

पांवटा साहिब के वार्ड नंबर-9 का रहने वाला अतुल कुमार अपनी मां के साथ 2 साल की जेल भी काट चुका है। इसके बावजूद उसमें कोई सुधार नहीं आया। सहसपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि पांवटा साहिब की एक कार में स्मैक बरामद हो सकती है। इस पर पुलिस ने अतुल कुमार को सहयोगी के साथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया हुआ था। पुलिस के मुताबिक जब यह स्मैक बिट के हिसाब से बेची जाती है तो कीमत कई लाख रुपए बढ़ जाती है।

सहसपुर पुलिस थाना प्रभारी गिरीश नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी। इसमें ओमवीर सिंह, कांस्टेबल नीरज, नवीन व हर्षवर्धन को भी शामिल किया गया था।