बीबीएन : बरोटीवाला डाकघर के 2 कर्मचारियों ने वर्ष 2018 से 2020 के बीच में जालसाजी करके विभिन्न योजनाओं के तहत जमा करीब 25.91 लाख रुपए हड़प लिए। विभाग की जांच में यह मामला सामने आने के बाद इसकी जांच करवाई गई और फिर डाक विभाग ने मामला दर्ज करवाया। 2 आरोपी कर्मचारियों में से 1 कर्मचारी तो सेवानिवृत्त भी हो गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामदेव पाठक अधीक्षक डाकघर सोलन मंडल सपरून सोलन ने पुलिस थाना बरोटीवाला में शिकायत दर्ज करवाई कि वर्ष 2018-20 के दौरान देस राज सेवानिवृत्त कर्मचारी व अखिल निरंजन कर्मचारी डाक विभाग ने डाकघर बरोटीवाला में तैनाती के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत डाकघर में जमा सरकारी राशि 25,91,515 रुपए का जालसाजी से व्यक्तिगत तौर पर प्रयोग किया था।
डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।