HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

हमीरपुर में खाद्य आपूर्ति विभाग के 2 कर्मचारी 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

हमीरपुर : खाद्य आपूर्ति विभाग हमीरपुर के दो कर्मचारियों को विजिलेंस थाना हमीरपुर की टीम ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है। जिला मुख्यालय से सटे पक्का भरो में स्थित गोदाम में विजिलेंस ने शुक्रवार शाम को इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। दोनों आरोपी सरकारी ...

विस्तार से पढ़ें:

हमीरपुर : खाद्य आपूर्ति विभाग हमीरपुर के दो कर्मचारियों को विजिलेंस थाना हमीरपुर की टीम ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है। जिला मुख्यालय से सटे पक्का भरो में स्थित गोदाम में विजिलेंस ने शुक्रवार शाम को इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। दोनों आरोपी सरकारी सीमेंट की सप्लाई जारी करने की एवज में ठेकेदार से रिश्वत की मांग कर रहे थे।

ठेकेदार से शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस हमीरपुर की टीम ने जाल बिछाकर आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपियों की पहचान स्टोर कीपर नील कमल व हेल्पर देवेश के रूप में हुई है। एएसपी विजीलेंस हमीरपुर रेनू शर्मा ने कहा कि दोनों कर्मचारियों को पांच हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।