पांवटा साहिब : एसआईयू जिला सिरमौर की पुलिस टीम ने एक जीप से 150 पेटी देशी अवैध शराब बरामद की है। पुलिस की एसआईयू टीम को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति अपनी जीप में भारी मात्रा में शराब की तस्करी कर रहा है, जिसके बाद एसआईयू व राजबन चौकी की पुलिस टीम ने चौकी इंचार्ज अमरेंद्र सिंह की अगवाई में सतौन पेट्रोल पंप के पास नाका लगाया। कुछ देर बाद पुलिस टीम को सतौन चौक की तरफ से एक जीप (एचआर 58बी-7272) मौके पर आती दिखाई दी।
इस गाड़ी को तिरपाल से ढका हुआ था। जैसे ही इस गाड़ी को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो गाड़ी चालक तेज रफ्तार से गाड़ी को कमरऊ की ओर भगाकर ले गया। पुलिस टीम ने गाड़ी का पीछा करते हुए गाड़ी को चिलोन के पास पकड़ लिया।
पुलिस पूछताछ में गाड़ी में सवार व्यक्ति ने अपना नाम सुजान सिंह पुत्र शोभा राम निवासी कांडो दुगाना तहसील कमरऊ बताया। जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो अवैध देशी शराब की 150 पेटियां बरामद हुई।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शराब की सप्लाई चंडीगढ़ से लाई गई है। डीएसपी पांवटा रमाकांत ठाकुर ने बताया कि अदालत ने आरोपी ड्राइवर को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।