शिमला: HRTC की ओर से जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA) आईटी के खाली पड़े 130 पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) को सौंपी जाएगी। पहले लिखित परीक्षा होगी, उसके बाद इंटरव्यू होंगे।
कुल 130 पदों में से अनारक्षित पद 34, EWS के लिए 19, अनारक्षित WFF के लिए 02, SC के लिए 22, SC BPL के लिए 16, SC WFF के लिए 01 पद, ST के लिए 04, ST BPL के लिए 01, OBC के लिए 25 पद, OBC BPL के लिए 05 पद, OBC WFF के लिए 01 पद रखा गया है।
HRTC में जूनियर अकाउंटेंट के 22 पद भी भरे जाने हैं। हालांकि, यह पद, भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के तहत भरे जाने हैं। जल्द ही इसकी प्रक्रिया भी HRTC प्रबंधन की ओर से शुरू कर दी जाएगी।