राजगढ़ : जिला सिरमौर पुलिस ने एक ट्रक से 120 पेटियां शराब अवैध रूप से ले जाई जा रही बरामद करने में सफलता प्राप्त की। जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने राजगढ़ खैरी में धरोटी के समीप एक ट्रक से अवैध रुप से ले जाई जा रही 120 पेटियां, जिसमें अंग्रेजी, देसी व बीयर शराब बरामद की है। पुलिस दल ने प्रातः करीब सात बजे राजगढ़ की से खैरी की तरफ जा रहे ट्रक (एचपी 08 ए – 6044) तथा उसके आगे एस्कार्ट में चल रही एक कार (एचपी 35 – 4303) को जब एसआईयू की टीम ने रोका तो ट्रक से लगभग 120 पेटियां अवैध शराब की बरामद की। जिसमें 15 पेटियां रायल स्टेग, 20 पेटियां रायल जनरल, 60 पेटियां किंग फीशर बीयर व 25 पेटियां देशी शराब संतरा मार्का शामिल है। यह सारी शराब चंडीगढ़ में ही बिकने वाली लिखा गया है। यह शराब बाहरी राज्य से लाई जा रही थी पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
उप पुलिस अधीक्षक अरुण मोदी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में तीन लोगों ट्रक चालक गोपाल निवासी रुस्ला (नेरवा) व कार में सवार चालक संदीप कुमार चालक निवासी कोटागण चौपाल तथा कुलदीप कुमार लुधियाना संगड़ाह के विरुद्ध मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है ।