HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

’12वीं फेल’ को विशाल भारद्वाज ने बताया विधु विनोद चोपड़ा की बेस्ट फिल्म, न कोई स्टार, ना कुछ अजीब दिखा

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

डेस्क: जब से विक्रांत मैसी स्टारर ’12वीं फेल’ OTT पर रिलीज की गई, और जबसे इसने हाल ही अवॉर्ड जीते, तब से हर सिलेब्रिटी इसकी तारीफ कर रहा है। आनंद महिंद्रा से लेकर आलिया भट्ट, और करीना कपूर समेत कई सेलेब्स ने विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म की तारीफ ...

विस्तार से पढ़ें:

डेस्क: जब से विक्रांत मैसी स्टारर ’12वीं फेल’ OTT पर रिलीज की गई, और जबसे इसने हाल ही अवॉर्ड जीते, तब से हर सिलेब्रिटी इसकी तारीफ कर रहा है। आनंद महिंद्रा से लेकर आलिया भट्ट, और करीना कपूर समेत कई सेलेब्स ने विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म की तारीफ की। अब फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज भी ’12वीं फेल’ देखकर इम्प्रेस हो गए हैं। उन्होंने इसे विधु विनोद चोपड़ा की अब तक बेस्ट फिल्म बताया है।

विशाल भारद्वाज ने जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल 2024 में कहा, ‘स्वतंत्र सिनेमा ने बहुत प्रगति की है। वास्तव में, यह प्रगति हुई और अब पीछे जा रही है। इसके लिए क्या जिम्मेदार है, हम सब तलाश रहे हैं। एक समय था जब ‘हैदर’, ‘मकबूल’, ‘ओमकारा’, जिनमें कमर्शियल स्टार्स थे। लेकिन ‘देव डी’ और ‘ओए लकी लकी ओए’ जैसी फिल्में थीं, हमें उस तरह की फिल्में बनाने के लिए आसानी से पैसे मिल जाते थे।

विशाल भारद्वाज ने फिर इस संदर्भ में ’12वीं फेल’ की तारीफ की और आगे कहा, ‘इसमें एक उम्मीद की किरण है ’12वीं फेल’ की सफलता। यह विधु विनोद चोपड़ा की एकदम प्योर फिल्ममेकिंग है। फिल्म को जिस तरह की सफलता और प्यार मिला, उसे देखने के लिए एक उम्मीद की किरण है कि दर्शक हर तरह की फिल्म देखने के लिए मौजूद हैं। ’12वीं फेल’ में अनंत वी जोशी, अंशुमान पुष्कर और प्रियांशु चटर्जी भी नजर आए। करीब 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 66 करोड़ के आसपास कमाई की थी।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !