पांवटा साहिब : राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा गठित टास्क फोर्स ने गुप्त सूचना के आधार पर जिला सिरमौर की पावंटा साहिब तहसील के तहत टोका नागला एवं खारा के जंगलों में 106000 लीटर अवैध शराब पकड़ी।
उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी जिला प्रभारी हिमांशु पंवार के नेतृत्व में गठित विभागीय टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर खारा के जंगलों में दो स्थानों में कार्रवाई की। इस कार्रवाई में टोका नागला में लगभग 98000 लीटर अवैध कच्ची शराब को आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कब्जे में लेकर नियमानुसार नष्ट किया गया। इसी जंगल में छानबीन करते हुए खारा में 8000 लीटर अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेकर नष्ट किया गया।
राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि आदर्श चुनाव संहिता के अंतर्गत टास्क फोर्स प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। सीमांतवर्ती क्षेत्रों में टीमों द्वारा प्रत्येक वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है तथा संदिग्ध स्थानों का निरिक्षण किया जा रहा है। शराब से सम्बंधित किसी भी गतिविधि को रोकने का हर संभव प्रयत्न किया जा रहा है। शराब की किसी भी अवैध गतिविधियों के बारे में कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नंबर 1800-180-8062 पर संपर्क कर सकता है। व्हाट्सएप नंबर-9418611339 पर भी शिकायत कर सकता है।