धर्मशाला/ ऊना: प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में गुजरात की निजी कंपनी 200 पद भरने के लिए 28 जून को कैंपस साक्षात्कार लेगी। कैंपस साक्षात्कार में 18 से 23 वर्ष के बीच उम्र के युवा भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थी ने फिटर, डीजल मेकेनिक, मोटर मेकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई (ऑटोमोबाइल), ट्रैक्टर मेकेनिक और पेंटर व्यवसाय में आईटीआई कोर्स किया हो। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया कि 28 जून को गुजरात की सुजुकी मोटर लिमिटेड कंपनी कैंपस साक्षात्कार लेगी। कैंपस साक्षात्कार सुबह 10 बजे संस्थान के बहुउद्देशीय भवन में शुरू होगा। कंपनी सुजुकी के बॉडी पार्ट तथा संपूर्ण गाड़ी तैयार करने का कार्य करती है। कंपनी 200 रिक्त पद भरेगी।
आईटीआई ऊना में कैंपस साक्षात्कार 27 को
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) ऊना में 27 जून को सुबह 10 बजे आईटीसी लिमिटेड कपूरथला यूनिट (पंजाब) के लिए कैंपस साक्षात्कार होंगे। यह साक्षात्कार भारत सरकार के राष्ट्रीय रोजगार वृद्धि मिशन (एनईएएम और एनएपीएस) के तहत एक से तीन वर्ष के प्रशिक्षण के लिए होंगे। इसमें इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मशीनिस्ट, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मोटर मेकेनिक व्हीकल में व्यावसायिक प्रशिक्षण की राष्ट्रीय परिषद (एनसीवीटी) के तहत वर्ष 2017, 18, 19, 20 और 2021 में उत्तीर्ण 18 से 25 आयु वर्ष के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। कंपनी लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेगी। साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थियों को कंपनी प्रथम वर्ष के दौरान 9,973 रुपये मासिक वेतन और अन्य सुविधाएं देय होगी। आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने बताया कि उक्त ट्रेडों के लिए आईटीसी कपूरथला नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए भी युवाओं का चयन करेगी।
आईटीआई रैल में 28 को लगेगा रोजगार मेला
आईटीआई रैल में रोजगार मेला 28 जून को होगा। इसमें फिटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीनिस्ट, मोटर मेकेनिक, वायरमैन ट्रेड के 2017 से 2021 तक के पास अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। आईटीआई के प्रधानाचार्य रणवीर सिंह परमार ने बताया कि अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 साल के बीच तक होनी चाहिए। कंपनी चयनित अभ्यर्थियों को 10,000 रुपये मासिक मानदेय देगी। इसके अलावा महीने में छुट्टियां, एक समय का खाना और बस की सुविधा भी मिलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी 28 जून को सुबह 9:30 बजे आईटीआई रैल जिला हमीरपुर में प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड, बायोडाटा और दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित उपस्थित हो सकते हैं।