शिमला : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा है कि 31 मार्च तक हिमकेयर योजना की लंबित राशि जारी कर दी जाएगी। गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने कहा कि 254 करोड़ रुपये की देनदारी है। हिमकेयर और सहारा योजना को बंद करने का कोई विचार नहीं है। नेता विपक्ष जयराम ठाकुर सहित भाजपा विधायक जनकराज और रणधीर शर्मा ने योजनाओं का लाभ नहीं मिलने का आरोप लगाया।
हिमकेयर योजना के तहत प्रदेश में 137 सरकारी व 146 निजी अस्पताल सूचीबद्ध
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में आयुर्विज्ञान महाविद्यालयों की 16.34 करोड़ रुपये की देनदारी लंबित है। मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना एक जनवरी 2019 से मुख्यमंत्री सहारा योजना 15 जुलाई 2019 से शुरू हुई है। हिमकेयर योजना के तहत 8.53 लाख परिवार तथा सहारा योजना के तहत फरवरी तक 31,062 लाभार्थी पंजीकृत हैं। सहारा योजना के तहत जिन पात्र लाभार्थियों ने अपने प्रमाणपत्र जमा करवा दिए हैं, उन्हें जनवरी 2024 तक की किस्त जारी कर दी गई है।
जनवरी 2023 से 15 जनवरी 2024 तक हिमकेयर योजना के तहत 1,36,015 नए परिवारों का पंजीकरण किया गया है। कोई भी मामला लंबित नहीं है। सहारा योजना के तहत 6257 नए मामले स्वीकृत किए गए और वर्तमान में 543 मामले लंबित हैं। हिमकेयर योजना के तहत प्रदेश में 137 सरकारी व 146 निजी अस्पताल सूचीबद्ध है। वर्तमान में 249 स्वास्थ्य संस्थानों की देनदारियां लंबित हैं। हिमकेयर योजना के तहत निजी अस्पतालों ने लाभ प्रदान करना बंद नहीं किया है।
नहीं मिल रहा हिमकेयर योजना का लाभ : भाजपा विधायक रणधीर शर्मा
इससे पूर्व भाजपा विधायक जनक राज ने कहा कि हिमकेयर योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमकेयर की देनदारियां लंबित हैं, फिर भी सरकार कह रही है कि कोई देनदारी नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यह हकीकत है कि बातों को छुपाया जा रहा है। एक निजी अस्पताल के मालिक मुझे बताया कि कि पांच करोड़ रुपये से ज्यादा उनकी देनदारियां है। उन्होंने कहा कि हिमकेयर को सरकारी अस्पतालों में भी नहीं देखा जा रहा है। नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की पर्वतमाला योजना में इन मंदिरों तक रोपवे पहुंचाने का प्रस्ताव बनाना चाहिए। इन प्रस्तावों को मंजूर करवाने में हम भी पूरा सहयोग करेंगे।
जयराम ठाकुर ने बिजली महादेव रोपवे मामले को लेकर स्थानीय लोगों को विश्वास में लेने के बाद आगामी कार्यवाही करने की अपील की। भाजपा विधायक रीना कश्यप ने हाब्बन-चूड़धार रज्जू मार्ग बनाने की मांग उठाई। इस पर धर्माणी ने कहा कि इसे पर्वतमाला योजना में भेजा गया है। भरमौर में भी रज्जूमार्ग प्रस्तावित किया गया है। विधायक केवल सिंह पठानिया ने भी कांगड़ा में बनने वाले रोपवे का मामला उठाया। विधायक विनाेद कुमार ने नाचन और डॉ. जनकराज ने भरमौर में बनने वाले रोपवे का मामला उठाया।
उल्लेखनीय है कि पिछले सात माह से हिम केयर एवं आयुष्मान योजना के तहत अस्पतालों की पेमेंट नहीं की जा रही थी जिस कारण अस्पतालों ने हिमकेयर कार्ड को सुचारु रूप से चलने में दिक्कतों का सामना की बात कही थी। हिमकेयर योजना के कार्ड की पेमेंट का भुगतान न होने के कारण एसोसिएशन के सदस्यों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया था । एसोसिएशन का कहना था कि 31 जनवरी 2024 तक पिछली पेंडिंग पेमेंट्स का भुगतान नहीं हुआ तो सभी प्राइवेट अस्पताल इन योजनाओं के तहत मरीजों को सुविधा नहीं देंगें।
गौर हो कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ. अजय पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमकेयर योजना के चयनित परिवारों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया है जिससे जिला सिरमौर के 15916 परिवार अब आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष प्रत्येक परिवार को अस्पताल में 24 घंटे से अधिक समय भर्ती रहने पर 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा का प्रदान किया जा रहा है। इस योजना में भारत सरकार द्वारा 2011 में करवाये गये सामाजिक, आर्थिक, जातिगत जनगणना सर्वेक्षण के चयनित परिवार व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के 2014-2015 के लाभार्थी शामिल है, जिसमें अब मुख्यमंत्री हिम केयर योजना के चयनित परिवार भी सम्मिलित किये गए हैं।
यह भी पढ़े : 31 जनवरी के बाद नहीं होगा हिमकेयर एवं आयुष्मान कार्ड धारकों का मुफ्त इलाज़, सरकार को अल्टीमेटम https://rb.gy/4kud7r