HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

स्वास्थ्य जांच शिविर : Kaffota में 25 फरवरी को लगेगा स्वास्थ्य जांच शिविर

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Kaffota : सिरमौर जनपद के पांवटा उपमंडल के सारथी अस्पताल तारूवाला द्वारा  रविवार 25 फरवरी को सनातन धर्म सभा मंदिर कफोटा में परामर्श एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शहर के नामी गिरामी डॉक्टर क्षेत्र के लोगों की मौके पर ही निशुल्क स्वास्थ्य जांच करेंगे। 

स्वास्थ्य जांच शिविर : Kaffota में 25 फरवरी को लगेगा स्वास्थ्य जांच शिविर

स्वास्थ्य जांच शिविर

स्वास्थ्य जांच में मुख्य रूप से हड्डी रोग,  हृदय रोग, स्त्री रोग, मूत्र रोग, हृदय रोग और सर्जरी विशेषज्ञ डॉक्टर भाग लेंगे। सारथी अस्पताल  के मैनेजिंग डॉक्टर डॉ अश्विनी   ने बताया कि सभी क्षेत्र के लोग  इस दिन kaffota पहुंचकर जांच शिविर का लाभ उठायें। इस स्वास्थ्य शिविर में मरीजों के लिए बी पी, शुगर, ई. सी. जी. के  अलावा सभी दर्द निवारक दवाएं निशुल्क उपलब्ध होंगीं। इसके अलावा मरीजों को आगामी इलाज के लिए विशेष छूट दी जायेगी।

 स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर रहे अस्पताल के बारे में जाने  https://sarathihospital.in/

गौरतलब है कि सारथी हॉस्पिटल तरूवाला में नजदीक एसबीआई ब्रांच के पास खुला है। जिसने अभी कुछ ही दिनों चिकित्सा के क्षेत्र में सिरमौर  में ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश क्षेत्र में अपना नाम कमाया है। चिकित्सा के अलावा यह अस्पताल सामाजिक क्षेत्र में भी स्वास्थ्य के लिए काम करता है जिसका उदाहरण इस प्रकार के मुफ्त जांच शिविर को गांव स्तर पर लगाने से पता चलता  है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस संपूर्ण चिकित्सा शिविर का आयोजन सारथी अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी एवं मार्केटिंग मैनेजर रविंद्र सिंह सैनी द्वारा किया जा रहा है जो इसके पहले भी पौण्टा, आस पास के नामी-गिरामी  अस्पताल के अलावा देहरादून के श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में पिछले 15 सालों से अपने लोगों की सेवा कर चुके हैं। 

--advertisement--

श्री सत्य साईं मानव सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. सतीश गर्ग के मार्गदर्शन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन https://rb.gy/7lwfw3