HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

सोलन : मकान में भड़की आग, बच्चे की दम घुटने से मौत, माता-पिता झुलसे

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

मोमबती से भड़की घर में आग   

सोलन :  सोमवार देर रात को नालागढ़ के दभोटा पंचायत की हरिजन बस्ती में एक मकान में आग लगने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। जबकि बच्चे के माता-पिता भी बुरी तरह से झुलस गए हैं। पिता की हालत नाजुक होने पर उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया है। गांव के लोगों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।  

सोलन : मकान में भड़की आग, बच्चे की दम घुटने से मौत, माता-पिता झुलसे

जानकारी के अनुसार दभोटा गांव के रमेश कुमार के घर में देर रात आग लगी। आग लगने के दौरान सतनाम सिंह अपनी पत्नी व चार साल के बेटे बिहान के साथ मकान के अंदर अपने कमरे में सोया हुआ था। बिजली नहीं होने के चलते उन्होंने मोमबत्ती जलाकर फ्रिज पर रख ली। इस बीच वह दोनों सो गए। लेकिन मोमबत्ती नहीं बुझाई।

मोमबती से आग भड़क गई और पूरे कमरे में फैल गई। नींद में सोए हुए सतनाम व उसकी पत्नी का जब धुएं से सांस घुटने लगा तो वह डर गए और  यह भूल गए कि दरवाजा किस ओर है। उन्होंने बचाव के लिए शोर मचाया। इसके बाद पूरा गांव रात को वहां जमा हो गया। कुल्हाड़ी से दरवाजा काटा और दरवाजा कटने के बाद दोनों पति-पत्नी को निकाला। लेकिन बच्चा आग में बुरी तरह झुलस गया।

सतनाम सिंह व बिहान को पीजीआई रेफर कर दिया। लेकिन बिहान ने रास्ते में दम तोड़ दिया। सतनाम की पत्नी की हालत में सुधार होने से उसे भरतगढ़ अस्पताल से घर भेज दिया गया है।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रशासन की ओर से एसडीएम दिव्यांशु सिंगल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की टीम मौके पर है।

--advertisement--

Also Read : मुख्यमंत्री ने बरोटीवाला में आग लगने की घटना के प्रभावितों से मुलाकात की https://rb.gy/zxy2kf