HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

सीसे स्कूल जरवा में नई SMC कमेटी का गठन, सीमा शर्मा बनी कमेटी की नई अध्यक्षा

By Radha Sharma

Verified

Published on:

Follow Us

शिलाई: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जरवा में पुरानी स्कूल प्रबंधन कमेटी को खंडित कर नई कमेटी का गठन किया गया, कार्यकारी प्रधानाचार्य अतर पोजटा की उपस्थिति में चुनाव सम्पन्न किया गया, जिसमे अध्यक्ष सीमा शर्मा सहित अन्य कमेटी सदस्यों को सर्व सहमति से चुना गया है।

 अतर पोजटा ने बताया कि स्कूल में एसएमसी अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका था, जिसके चलते अब नए अध्यक्ष का चयन किया गया है। इस अवसर पर एसएमसी की नई कार्यकारिणी सर्वसम्मति से बनाई गई है, एसएमसी का मुख्य कार्य स्कूल के  सर्वोपरि विकास में भागीदारी सुनिश्चित करना है। 

आम सभा में निर्णय लिया गया कि एसएमसी की नियमित बैठकें आयोजित की जाएगी और यदि कोई सदस्य लगातार तीन बैठकों से अनुपस्थित रहेगा, तो उसकी सदस्यता  रद कर दी जाएगी ओर उसके स्थान पर नए सदस्य का चुना जाएगा। 

एसएमसी के जनरल हाउस में तय किया गया कि शिक्षा में गुणवत्ता कैसे लाई जाए, सभी एसएमसी सदस्य अपने सुझाव दे सकते हैं। सभा में नई कमेटी के सदस्य, सविता राणा, पविता, सीमा, बविता, राधा देवी, दलीप सिंह, जगपाल शर्मा, दया राम, टीका राम सहित विद्यालय स्टाफ व अभिभावक मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--