HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

सिरमौर में इन जगहों पर रहा 24 घंटे ब्लैक आउट

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

सराहां : पच्छाद क्षेत्र के विद्युत उपमंडल सराहां और बागथन के अंतर्गत आने वाले सैकड़ों गांवों में शुक्रवार से शनिवार दोपहर तक करीब 24 घंटे ब्लैक आउट रहा। सराहां बाईपास, बागथन मिल्क प्लांट और काहन गांव के पास तेज हवा और अंधड़ के चलते मुख्य लाइन के जंपर उड़ने से विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। बार-बार मौसम खराब होने के कारण मरम्मत कार्य भी प्रभावित हुआ।
सराहां उपमंडल के सराहां, टिक्कर, चौकी, चंबोड़ा, चड़ेच, जोहाना, काहन, बनाहा की सेर, घिन्नीघाड़ क्षेत्र के करीब आधा दर्जन पंचायतों के अधिकतर गांवों में शुक्रवार करीब तीन बजे से लेकर शनिवार करीब एक बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही।
इसके अलावा बागथन उपमंडल के अंतर्गत आने वाले बागथन, बघार, शेखरा, कनुथ, सेर, बाजन कमाहां, तकाहां, गागल शिकौर, चलोग, बनाड़, श्यामपुर, चलकाना, कनलोग, कलसेर, बोहलघाट, चावलाघाट, डगालगाघाट, कन्यो, शिरला, गौंत इत्यादि गांव में भी पूरी तरह से विद्युत आपूर्ति ठप रही। इन गांवों में शुक्रवार और शनिवार को करीब 24 घंटे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही।
ग्रामीण शमशेर ठाकुर, तेजवीर शर्मा, राजकुमार, सुनील दत्त, रमेश शर्मा, देव स्वरूप, नेहा शर्मा और जय गोपाल ने बताया कि मौसम खराब होने के साथ ही क्षेत्र के कई गांव अंधेरे में डूब जाते हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड को समय रहते बरसात से पहले सभी लाइनों का निरीक्षण करना चाहिए। बिजली आपूर्ति प्रभावित होने के कारण जहां मोबाइल शोपीस बन गए वहीं इंटरनेट सुविधा भी ठप पड़ी रही।
सराहां उपमंडल के सहायक अभियंता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सराहां बाईपास, बागथन मिल्क प्लांट और काहन गांव के पास आसमानी बिजली और तूफान के कारण मुख्य 33 केवी लाइन में तकनीकी खराबी आ गई थी। उन्होंने कहा कि बोर्ड के कर्मचारी लगातार मरम्मत कार्य में जुटे हैं। शनिवार दोपहर बाद तक अधिकतर गांवों को बिजली आपूर्ति सुचारु कर दी गई है।