HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

सिरमौर कांग्रेस की गुटबाजी हुई जगजाहिर, मामला पहुंचा थाने

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रुपेंद्र ठाकुर ने पूर्व विधायक किरनेश जंग पर लगाए मारपीट के आरोप

नाहन: प्रदेश में सिरमौर कांग्रेस के बीच चल रही आपसी फूट व गुटबाजी पुलिस थाने तक जा पहुंची है। मारपीट के आरोपों को लेकर रात दो बजे एक गुट ने पुलिस थाना नाहन में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल, सिरमौर कांग्रेस की अंदरूनी कलह बीते दिनों सलानी में हुए भारत जोड़ो सद्भावना सम्मेलन में प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के सामने जगजाहिर हो गई थी। अब जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रुपेंद्र ठाकुर ने पूर्व विधायक किरनेश जंग पर मारपीट के आरोप लगाए हैं।

आरोप है कि शिमला से लौटते वक्त सराहां के निहोग में उनकी गाड़ी का पीछा किया और उनसे मारपीट की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि पांवटा साहिब के पूर्व विधायक किरनेश जंग ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। पूर्व विधायक के साथ गाड़ी में कंवर अजय बहादुर सिंह व एक अन्य युवा नेता के साथ चालक मौजूद था। ये मामला देर रात पुलिस तक पहुंचा। इस बीच दोनों गुटों के नेता व कार्यकर्ता पुलिस थाना में डटे रहे। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है। उधर, पूर्व विधायक किरनेश जंग ने सभी आरोपों को सिरे से नकारा है।

उन्होंने कहा कि शिमला में बैठक के बाद उनकी रूपेंद्र ठाकुर से कोई मुलाकात नहीं हुई। मारपीट के आरोप बेबुनियाद हैं। बता दें कि सिरमौर कांग्रेस का एक धड़ा पार्टी के जिलाध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह को उनके पद से हटाने की मांग कर रहा है। इस संबंध में हिमाचल प्रभारी को एक पत्र भी लिखा गया था। हाल ही में प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की मौजूदगी में भी हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया था, लेकिन अब कांग्रेस की यह धड़ेबाजी पुलिस थाना तक जा पहुंची है