कंवर ठाकुर / सिरमौर डेस्क:
उपमंडलाधिकारी शिलाई के माध्यम से युवा कांग्रेस शिलाई ने विजली कटौती से उतपन्न समस्याओं के निराकरण के लिए एक ज्ञापन प्रदेश मुख्यमंत्री,ऊर्जा मंत्री व जिला प्रशासन को भेजा है और समस्याओं के निवारण की मांग की है|
शिलाई विधुत उपमंडल के अंतर्गत क्षेत्र में 20 मार्च तक बिजली बाध्य रहने की सूचना का हवाला देते हुए कहा है कि पिछले एक महीने से लग रहे विधुत कटों के चलते शिलाई उपमंडल के तमाम सरकारी कार्यालय हफ्ते में आधे दिन लगभग बन्द पड़े मालूम होते है लोगो को अलग से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तमाम संस्थानों में बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्तिथि में कोई वैकल्पिक सुविधा जनरेटर, रूफ टॉप सोलर व्यवस्था नही होने के कारण जनता को छोटे छोटे कार्यो के लिए कई दिन दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे है।
युवा कांग्रेस ने मांग की है कि एस डी एम कार्यालय,तहसीलदार व सिविल अस्पताल में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध करवाने की मांग की है इस अवसर पर महासचिव विक्रम चौहान,यशपाल ठाकुर,ललित चौहान व अन्य युवा मौजूद रहे।