HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

शिलाई में प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस मण्डल की रोष रेली, कांग्रेस विधायकों पर हुए कैस वापिस लें सरकार अन्यथा उग्र होगा आंदोलन

Updated on:

Follow Us

कँवर ठाकुर / सिरमौर डेस्क:

कांग्रेस मंडल शिलाई ने रोष रेली निकालकर प्रदेश सरकार के प्रति रोष प्रकट किया है मण्डल अध्यक्ष सीताराम शर्मा की अध्यक्षता में विश्रामगृह शिलाई में मण्डल के कार्यकर्ता उपस्थित हुए तथा विश्रामगृह से लेकर नाया चौक तक रेली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है आक्रोश रैली में कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष सीता राम शर्मा, युका कांग्रेस अध्यक्ष अरुण राणा, पूर्व जिला परिषद सदस्य रणजीत नेगी, वर्तमान बीडीसी सदस्य रमेश नेगी, प्रकाश चौहान, कांग्रेस कार्यकर्ता चयन सिंह सिंघटा, जितेंद्र राणा, राजेन्द्र शास्त्री सहित मण्डल के छोटे, बड़े नेता रेली में शामिल रहे!

शिलाई में प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस मण्डल की रोष रेली, कांग्रेस विधायकों पर हुए कैस वापिस लें सरकार अन्यथा उग्र होगा आंदोलन

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस मण्डल ने प्रदेश विधानसभा के बहार प्रदेश राज्यपाल की गाडी को रोका था साथ ही धक्कामुक्की कर वर्तमान सरकार को आघात पहुचाने की कोशिशे की गई थी इस दोरान कई भाजपा नेताओं ने बीचबचाव करके राजपाल को गाडी में बिठाया तथा कांग्रेस के झुण्ड से बहार निकला है राज्यपाल के साथ हुई घटना को लेकर प्रदेश सरकार ने कांग्रेस समर्थित लगभग 5 विधायकों को विधानसभा स्तर में प्रवेश करने पर रोक लगाई है साथ ही विधायको के खिलाफ मामले दर्ज किये गए है!

शिलाई में प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस मण्डल की रोष रेली, कांग्रेस विधायकों पर हुए कैस वापिस लें सरकार अन्यथा उग्र होगा आंदोलन

पक्ष व विपक्ष में हुई तीखी नोकझोक व पेट्रोल, डीजल, गैस, के दामो में बढोतरी को लेकर विरोध रेली ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है कांग्रेस कार्यकताओं ने प्रदेश व केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके सरकार की करनी व कथनी में फर्क बताया है रोष रेली ने मांग की गई कि कांग्रेस विधायकों पर किये गए मुकदमे वापिस लिए जाए अन्यथा प्रदेश में आंदोलन को उग्र किया जाएगा जो सरकार हित में न होगा!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
शिलाई में प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस मण्डल की रोष रेली, कांग्रेस विधायकों पर हुए कैस वापिस लें सरकार अन्यथा उग्र होगा आंदोलन

यदि जानकार सूत्रों कि माने तो प्रदेश में एक वर्ष बाद विधानसभा चुनाव होने है तथा कांग्रेस के पास मुख्यमंत्री पद के लिए मुख्य चेहरा नही है जिसके दम पर पार्टी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बना सके इसलिए कांग्रेस के दिग्गज नेता मिडिया की सुर्खियाँ बनने के लिए सभी तरह के हथकंडे आजमा रहे है ताकि पार्टी व जनता दोनों के सामने अपने अपने कद का माप ले सकें, ताकि पार्टी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करें, तीन साल पूर्ण हो गए है लेकिन कांग्रेस समर्थित विधायकों ने जनता के ज्वलंत समस्याओं को लेकर आजतक इतना बड़ा हंगामा सरकार के सामने नही किया है जितने जोश के साथ विधानसभा स्तर को ह्गामे का माध्यम बनाया गया है इसलिए ज्यों ज्यों विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है त्यों त्यों कांग्रेस पार्टी जनता की हितेशी व केन्द्र कार्यकारणी में विधायक अपना अपना रुतवा बढाना चाहते है एसी भी अटकले है!

--advertisement--

शिलाई में प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस मण्डल की रोष रेली, कांग्रेस विधायकों पर हुए कैस वापिस लें सरकार अन्यथा उग्र होगा आंदोलन

रोष रेली के अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अत्तर कपूर, सचिव कवर ठाकुर, शिलाई युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र राणा, युवा कांग्रेस हिमाचल कॉंग्रेस कमेटी तथा शिलाई सोशल मीडिया प्रभारी टिंकू जिंटा, जगपाल चौहान, अमित नेगी, सोहन सिंह चौहान, सतपाल शर्मा, ओम प्रकाश सिंगटा, संदीप चौहान, रवि, बिनु भंडारी, अनिल शर्मा, सुरेश शर्मा, जागर सिंह, दलीप शर्मा, लायक राम, जोगिंदर शर्मा, नंत राम, भादर सिंह, रामिया राम, जीवन सिंह, जोगिंदर ठाकुर, दिनेश मिंटा, भी मौजूद रहे!