HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

शिलाई : मल्टी टास्क वर्कर की सीधी भर्ती शुरू

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

एसडीएम की अध्यक्षता में 38 अंकों पर बनाई जाएगी मेरिट लिस्ट

शिलाई : खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय शिलाई एवं उप-मंडल अधिकारी (नागरिक) शिलाई के अंतर्गत आने वाली राजकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक  पाठशालाओं में 22 जून से पीटीएमटिडब्लू के पद पर नियुक्ति हेतु दस्तावेजों का निरिक्षण कर मैरिट के आधार पर चयन किया जाना है।

अशोक राणा ने बताया कि एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी के द्वारा चयन प्रकिया को पूर्ण किया जाएगा, प्रारम्भिक शिक्षा खण्ड के अंतर्गत आने वाले   स्कूलों के आवेदनकर्ता को डोकोमेन्टेशन की तय तारीख को सुबह10 बजे एसडीएम कार्यालय में उपस्थित होना होगा तथा मैरिट के आधार पर होने वाली चयन प्रकिया चार दिन के अंदर समाप्त होगी।

उन्होंने बताया कि 22 जून 2022 को राजकीय राoप्राoपाo गुमठ, हरियास, अजरोली, शिमोला, बसोग, अशियाडी, दुबोड, जिमटबाड, नैनीधार, कलोग, शंखोली, भगनाडी, खाड़ी, खडकाहं, शिरी-क्यारी, भापिल प्राथमिक स्कूलों की चयन प्रक्रिया होगी।

23 जून को राoप्राoपाo हकाइना, धारवा, बडधार, उप्पर-द्राबिल, बाग-चचराडा, शिल्ली, बांद्ली-धाडस, नावना-भटवाड, बागना-एक, मानल-एक,  बुटियाना, धंकोली स्कूल के लिए मैरिट के आधार पर मल्टी टास्क वर्कर का चयन किया जाएगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

24 जून को बड़ा-लाणी, टिक्कर, उत्तरी, मानल –कुफ्फ़र, बडयार, नाया , नाया-पाब, च्याना, पन्दयाट, सुन्दराडी, सरो, खलान्ड़ो, लाणी-बोरार,  खुबियाड, देवलाँह तथा 25 जून को  खिजवारी, शिलाई –एक, मटियाना व् राजकीय माध्यमिक पाठशाला मटियाना, राजकीय माध्यमिक पाठशाला बौंच, राजकीय माध्यमिक पाठशाला लाणी-बोरार, राजकीय माध्यमिक पाठशाला भापिल, राजकीय माध्यमिक पाठशाला शरोग, राजकीय माध्यमिक पाठशाला शिरी-क्यारी, राजकीय माध्यमिक पाठशाला नावना-भटवार, राजकीय माध्यमिक पाठशाला कुसेनु, राजकीय माध्यमिक पाठशाला गंगटोली, राजकीय माध्यमिक पाठशाला उत्तरी, राजकीय माध्यमिक पाठशाला देवथल, राजकीय माध्यमिक पाठशाला रास्त को उप-मंडल अधिकारी (नागरिक) शिलाई के कार्यालय में किया जाएगा |

--advertisement--