Shimla : विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को धामी के कानूनगो हरीश कुमार शर्मा को 37 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। विजिलेंस की जांच में खुलासा हुआ है कि 13 हजार रुपए की राशि आरोपी द्वारा गूगल पे के माध्यम से ली गई थी। शिकायतकर्ता रमेश चंद की सूचना पर विजिलेंस की टीम ने कानूनगो को रंगे हाथों दबोचने का जाल बिछाया था।
शिकायतकर्ता रमेश चंद ने दो बेटों अमित शर्मा व सुमित के नाम पर एक बीघा जमीन खरीदी थी। उपतहसील धामी में 28 फरवरी 2024 को इंतकाल भी दर्ज हो गया था, लेकिन रमेश चंद को इंतकाल से जुड़े दस्तावेज जारी करने की आड़ में कानूनगो द्वारा 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई।
शिकायतकर्ता के बेटे अमित शर्मा ने आरोपी को आठ और पांच हजार की राशि गूगल पे के माध्यम से भेजी थी। उसके बाद भी आरोपी द्वारा 37 हजार रुपए मांगे जा रहे थे। ऐसे में अब आरोपी कानूनगो का निलंबन हो सकता है। आरोपी कानूनगो के खिलाफ विभागीय जांच अलग से शुरू की जा सकती है। इसके अलावा विजिलेंस द्वारा आरोपी की चल व अचल संपत्ति को भी खंगाला जा सकता है।
उधर, एसपी विजिलेंस शिमला अंजुम आरा का कहना है कि विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ पीसी एक्ट 2018 की धारा-7 के तहत शिमला थाना में मुकदमा दर्ज किया है। एसपी ने कहा कि विजिलेंस की टीम ने कानूनगो को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।
Also Read : NHAI का इंजीनियर 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, विजिलेंस ने की कार्रवाई https://rb.gy/tn9amq
- Kalaamb पुलिस का अवैध खनन माफिया पर शिकंजा, जेसीबी समेत चार टिप्पर लिए कब्जे में
- गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 18वां वार्षिक दिवस समारोह आयोजित
- सरकार और सीपीएस बचाना ही रह गई मुख्यमंत्री सुक्खू की प्राथमिकता : Jairam Thakur
- मुख्य संसदीय सचिव के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का CM ने किया स्वागत
- झूठी खबर पर साइबर अपराध पुलिस स्टेशन शिमला में प्राथमिकी दर्ज