HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

रोनहाट में नई उप Haati समिति का गठन, हरि राम शास्त्री अध्यक्ष, अभय धामटा को चुना उपाध्यक्ष

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Haati : पूर्व जिला परिषद चैयरमेन दलीप चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक

रोनहाट : विधानसभा शिलाई के लाधी क्षेत्र रोनहाट में Haati समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उप हाटी समिति लाधी की कार्यकारणी का गठन किया गया। बैठक पूर्व जिला परिषद चैयरमेन दलीप चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 16 पंचायतो की इस बैठक में लंबित हाटी मुद्दे को कोर्ट में लड़ाई लड़ने की आगामी रूपरेखा तैयार की गई।

रोनहाट में नई उप Haati समिति का गठन, हरि राम शास्त्री अध्यक्ष, अभय धामटा को चुना उपाध्यक्ष

Haati समिति की इस बैठक में हरिराम शास्त्री को सर्व सहमति से उप हाटी समिति का अध्यक्ष व अभय धामटा को उपाध्यक्ष चुना गया। हरी राम को सचिव, यशपाल शर्मा सह सचिव तथा मोहन छींटा को कोषाध्यक्ष चुना गया। समिति में लाधी की 16 पंचायतों से सदस्य चुने गए जो हर पंचायत में हाटी समिति के परिवार को जोड़ने का काम करेंगे।

Also Read : haati

Haati उप समिति के नए अध्यक्ष हरि राम शास्त्री उर्फ राजू शास्त्री ने  बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य कोर्ट में चल रहे हाटी मुद्दे की लड़ाई को संगठित हो कर लड़ना है। हाईकोर्ट में लंबित हाटी मामले को जीतने के लिए फण्ड एकत्र करने की आवश्यकता है। हाटी समुदाय के हर व्यक्ति की भागीदारी जरूरी है।उन्होंने बताया कि जब तक मुद्दा हाईकोर्ट में चल रहा है तब तक कोई भी आंदोलन नही किया जाएगा। लाधी क्षेत्र की हर पंचायत के अंदर छोटे छोटे समूह बनाए जाएंगे जिनका कार्य घर घर जा कर हाईकोर्ट में चल रहे हाटी की लड़ाई के लिए चंदा एकत्र किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट से जब तक कोई सुनवाई नही हो जाती तब तक राजनैतिक विचारों से ऊपर उठ कर केवल हाटी के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी। अगर हाईकोर्ट में हाटी मुद्दे का फैसला अनुकूल नही रहा तो हाटी समुदाय को सशक्त करने की आवश्यकता है, जिससे इस लड़ाई को सुप्रीम कोर्ट में भी लड़ा जाए।

--advertisement--

शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य व उप Haati समिति के नए सलाहकार रतन चौहान ने अपने संबोधन में बताया कि हम सभी हाटी है, हमारे आराध्य देव शिव स्वरूप शिरगुल महाराज दिल्ली के लिए हाट पर गए थे जबसे हमें हटियों के नाम से जाना जाता है।

लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि राजनैतिक फायदे के लिए हमे CBC यानी कांग्रेस, भाजपा व कम्युनिस्ट में बांटा गया, जब इससे भी बात नही बनी तो हाटी की जनता को जातिवाद में बांटा गया। कभी ओबीसी को भड़काया गया, कभी एससी भाइयों को भड़काया गया और स्वर्ण को भी दो धड़ों में बांटा गया और कहा गया कि हाटी नही हुआ है। आज सबसे पहले हमें इन सब से ऊपर उठ कर खुद को इस बात को मनाना होगा की हम हाटी हो गए है और एक जुट होकर लड़ाई को आगे ले जाना होगा।

बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष इंदर ठाकुर, आत्मा राम शर्मा, हीरा सिंह बरफ़ाईक, भवानी दत्त, मान सिंह सिंगटा, बीडीसी सदस्य राकेश ठाकुर, लाल सिंह डाहर, कुलदीप छींटा उप प्रधान शिरी क्यारी, गुमान पोजटा, नरेंद्र राणा व 16 पंचायत से सैंकड़ो की संख्या में वुद्धिजीवी लोग व युवा उपस्थित रहे।