Paonta Sahib : राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
मंगलवार को राजपत्रित कर्मचारी संघ Paonta Sahib के द्वारा बांग्लादेश में हिंदू बौद्ध आदि धर्म के लोगों के ऊपर हो रहे आक्रमण अत्याचारों के खिलाफ पूरे कर्मचारी संघ ने एक ज्ञापन एसडीएम Paonta Sahib के द्वारा राज्यपाल को गवर्नर राज्यपाल के द्वारा राष्ट्रपति को देने के लिए ज्ञापन दिया है।
उन्होंने कहा कि कर्मचारी इसका खंडन करते हैं और इस घटना की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी यह हमले हो रहे हैं उसके खिलाफ पूरे कर्मचारी चाहते हैं कि केंद्र सरकार एक सख्त निर्णय लेकर बांग्लादेश के ऊपर दबाव बनाए ताकि अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहे हमलों को रोका जाए।
Also Read : Paonta Sahib पुलिस ने 98.012 किलो चूरापोस्त की बरामद, एक गिरफ्तार
इस दौरान राजपत्रित कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील तोमर और रामचंद्र कपूर डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट औरपांवटा इकाई के प्रधान गुरबचन सिंह, महासचिव तरुण परमार, जिला वरिष्ठ उप्रधान सुदेश तोमर, Paonta Sahib कोर्ट एक और दो से तपेश विनय दीपा गुप्ता, मधु ,आरती ,विक्रांत कोर्ट नंबर 1 से जोगेंद्र तोमर सुपरिटेंडेंट, शिक्षा विभाग से राकेश बीओ, अरुणा, ट्रेजरी विभाग से सतीश, हेमंत, राकेश बीओ, एवं अन्य विभाग पीडब्ल्यूडी से जितेंद्र नेगी, सेवक सिंह, हरभजन, सुनील , एसडीएम ऑफिस से अनिल शर्मा, धीरज में कोर्ट नंबर एक कोड नंबर दो कोर्ट नंबर 3 के सारे कर्मचारी इलेक्शन विभाग से मंजु ठाकुर,अंजली और एजुकेशन विभाग के सभी कर्मचारी और ट्रेजरी विभाग के सभी कर्मचारी मौजूद थे।
सब ने इस घटना की कडी निंदा की। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि केंद्र सरकार इसके ऊपर कठोर और उचित कार्रवाई तुरंत अमल में लाएगी।