सिरमौर डेस्क
भाजपा मण्डल ने अहम फेसला लेते हुए समाजसेवी इन्दर ठाकुर को भाजपा मण्डल शिलाई में उपाध्यक्ष की कमान सोंपी है, भाजपा मण्डल शिलाई सहित युवा कार्यकर्ता में मण्डल के फैसले से खुशी की लहर है इन्दर ठाकुर ने मंडल, जिला व प्रदेश कार्यकारणी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि वह अपने पद की गरिमा को बनाएं रखेंगे तथा पार्टी के लिए दिल, दिमांग से कार्य करेंगे, उन्होंने इससे पहले जनता में किसी तरह का भेदभाव नही किया है तथा सभी वर्गों के लोगों का पूर्ण सहयोग किया है आम जनता की ज्वलंत समस्याओं को पार्टी व सरकार के सामने अधिक प्रभावी तरीके से उठाएंगे!
उलेखनीय है कि इन्दर ठाकुर का विसक्षेत्र के लाधीजोन में अपना अलग जनाधार रहा है पिछले पंचायतीराज चुनाव में भाजपा ने जिला परिषद के टिकट से इन्दर ठाकुर को वंचित रखा था जिसके बाद आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़कर कांग्रेस के दिग्गज नेता दलीप ठाकुर को करारी टक्कर दी थी हालाकि इन्दर ठाकुर चुनाव हार गए थे बावजूद उसके इन्दर ठाकुर ने जनता की समस्याओं को प्रशासन व सरकार के सामने लगातार उठाया है वर्तमान में पूर्ण हुए पंचायती राज चुनाव में इन्दर ठाकुर ने भाजपा की डूबती कश्ती को पार लगाने के पुरजोर प्रयास किये थे मगर भाजपा के दिग्गज नेताओं की जिंद व आपसी कलह ने कश्ती को एकबार फिर डुबो दिया है!
भाजपा मण्डल शिलाई ने इन्दर ठाकुर के निस्वार्थ कार्य की परख करते हुए डूबती कश्ती में माझी बनाया है जो आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय साबित हो सकता है यदि वर्तमान में शिलाई भाजपा मण्डल की कार्यशेली पर नजर डाली जाए तो सबकुछ राम भरोसे चल रहा है कार्यकर्ताओं सहित दिगज्ज नेताओं की कार्यशेली सवालों के घेरे में है जनता की आवाज कोई बनना नहीं चाहता तथा कार्य न करने वालों को जनता जल्द पहचान लेती है अब देखना यह होगा कि इन्दर ठाकुर सरकार व भाजपा की हितेशी योजनाएं जनता के बीच भुनाकर डूबती कश्ती को आगामी विधानसभा चुनाव में किनारे लगाते है या इसबार भी भाजपा पुराना अलाप जपने वाली है!