हिमाचल–उत्तराखंड की सीमा पर यमुना नदी में नहाने उतरे तीन युवक यमुना नदी में डूब गए हैं। पानी के तेज बहाव में बह गए तीनो युवकों की तालाश में पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पांवटा साहिब थाना पुलिस को टेलीफोन पर सूचना मिली कि तीन युवक यमुना नदी में डूब गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुँच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

जांच में पता चला कि शिलाई उपमंडल की ग्वालि पंचायत के तीन युवक यमुना घाट पर स्नान करते समय तेज़ लहरों में बह गए। इनमें अमित उम्र 23 वर्ष पुत्र जोगी राम, कमलेश उम्र 22 वर्ष पुत्र प्रेम सिंह और रजनीश उम्र 20 वर्ष पुत्र प्रेम सिंह, निवासी गांव व डाकघर ग्वालि, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि तीनों युवक हरिद्वार से लौटते समय यमुना घाट पर स्नान करने आए थे। इसी दौरान हादसा हो गया।
स्थानीय लोगों ने करीब 15 मिनट तक युवकों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। घाट पर मौजूद एक युवक के पिता ने भी नदी में उतरने की कोशिश की, मगर वहां मौजूद लोगों ने उन्हें रोक लिया।
घटना की पुष्टि करते हुए पांवटा साहिब के DSP मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम पांवटा साहिब और पुलिस प्रशासन ने भी मौके का दौरा किया। वर्तमान में गोताखोरों की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस हृदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन है।