HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

मौसम : रेड अलर्ट के बीच हिमाचल में भारी बर्फबारी, अटल टनल रोहतांग बंद 

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है। मौसम के करवट बदलने के बाद कुल्लू के ऊंचे इलाकों व लाहौल घाटी में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। बर्फबारी से अटल टनल रोहतांग और जलोड़ी दर्रा फिर से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। मनाली में भी बर्फबारी हो रही है। मौसम के बदले तेवरों से जिले में दुश्वारियां बढ़ गई हैं। लाहौल घाटी के रिहायशी इलाकों में यह साल की दूसरी बर्फबारी है। लाहौल-स्पीति, कुल्लू व किन्नौर जिले के ऊपरी क्षेत्र बर्फ से लद गए हैं।  जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति में दो दिनों से हो रही ताजा बर्फबारी को देखते हुए जिले में शैक्षणिक संस्थान दो दिनों तक बंद रहेंगे। घाटी में बिजली, पानी और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

मौसम : रेड अलर्ट के बीच हिमाचल में भारी बर्फबारी, अटल टनल रोहतांग बंद 

लाहौल-स्पीति में दो दिनों तक बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान

उपायुक्त लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि जिले में हो रही भारी बर्फबारी को आशंका को देखते हुए उपमंडल केलांग तथा उदयपुर के सभी शैक्षणिक संस्थानों को 20 और 21 फरवरी को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उपायुक्त ने बताया कि कई इलाकों में हिमखंड खिसकने का खतरा बना हुआ है। लिहाजा, जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है। उपायुक्त ने कहा कि लाहौल घाटी में अभी तक एक से दो फुट तक बर्फ गिर चुकी है और बर्फबारी लगातार जारी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक यात्रा न करें।  

धुंधी क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण सड़क की स्थिति किसी भी प्रकार के वाहनों के लिए उपयुक्त नहीं है। इसलिए पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आगामी आदेशों तक सोलंग बैरियर से अटल टनल रोहतांग की ओर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है।मनाली में बर्फबारी के बीच ट्रैफिक जाम ने पर्यटकों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। नेहरूकुंड, पलचान और सोलंगनाला में पर्यटकों की भीड़ जुटने से जाम लग गया। इससे पुलिस की भी दिक्कतें बढ़ गईं। अतिरिक्त जवानों की तैनाती के बाद जाम लगने से लोगों में नाराजगी है। जाम के कारण स्थानीय लोग भी परेशान हैं।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पर्यटन स्थल मनाली में सीजन की दूसरी बर्फबारी दर्ज की गई है। बर्फबारी शुरू होने से पर्यटकों सहित पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं।किन्नौर जिले के ऊपरी इलाकों में भी बर्फबारी हुई है। काजा में भी बर्फबारी हुई है। इससे शीतलहर बढ़ गई है। शिमला में भी मौसम खराब बना हुआ है। शहर में तेज ठंडी हवाएं चलने से लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है।

Weather उत्तराखंडः बदला मौसम, इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट https://rb.gy/dmqhcd

--advertisement--

पर्वतीय इलाकों में बर्फ का दौर आरंभ होने से तापमान में गिरावट आ गई है। राज्य में अधिकतम तापमान में सामान्य से औसतन माइनस 3.2 डिग्री पारा लुढ़का है, जिसके चलते धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री और शिमला में 14.2 डिग्री रहा। शिमला में माइनस 3.6 डिग्री तापमान में कमी दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी में माइनस 0.3 डिग्री और शिमला में 7.4 डिग्री रहा है लेकिन बर्फ का दौर आरंभ होने के कारण न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आएगी।

क्या कहता है मौसम विज्ञान  

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला का दावा है कि आज प्रदेश के कई भागों में भारी से बहुत भारी बारिश-बर्फबारी, 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का रेड अलर्ट है। हालांकि, शिमला सहित अन्य निचले भागों में अभी तक इस अलर्ट का असर देखने को नहीं मिला है। वहीं, 20 फरवरी के लिए ऑरेंज अलर्ट और 21 के लिए अंधड़ व बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 22 फरवरी को भी प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है।

न्यूनतम तापमान

शिमला में न्यूनतम तापमान 7.2, सुंदरनगर 9.6, भुंतर 6.5, कल्पा 0.5, धर्मशाला 11.2, ऊना 9.0, नाहन 10.1, पालमपुर 11.0, सोलन 7.5, मनाली 2.8, कांगड़ा 13.8, मंडी 9.8, बिलासपुर 11.0, चंबा 9.9, डलहौजी 2.8, जुब्बड़हट्टी 9.4, कुफरी 4.4, कुकुमसेरी -0.5, नारकंडा 2.2, भरमौर 3.2, रिकांगपिओ 3.5, सेऊबाग 7.8, धौलाकुआं 13.0, बरठीं 10.7, समदो 2.4, मशोबरा 9.8, पांवटा साहिब 9.0, सराहन 2.5 और देहरागोपीपुर में 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।