HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

मिसाल: चुनाव से पूर्व ही जजरमा व छडवा को मिली सड़क, 70 वर्षों से भाग्य रेखाओं को तरस रहे थे ग्रामीण

Published on:

Follow Us

कँवर ठाकुर / सिरमौर डेस्क:

जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत नाया के वर्तमान प्रधान ने वह कर दिखाया है जिसे करने में प्रदेश के दिग्गज नेता पिछले सात दशकों में असमर्थ नजर आ रहा थे, बात सम्पन हुए पंचायतीराज चुनाव से पहले की है जब वर्तमान प्रधान खजान सिंह चौहान चुनाव में प्रत्याशी थे, उन्होंने पंचायत की अनुसूचित जाती बस्तियां जजरमा व छडवा वास को लिंक सड़क से जोड़ने की घोषणा की तथा अपना वादा पूर्ण भी किया है इसलिए ग्रामीणों ने स्थानीय पंचायत प्रधान को विकास के नाम पर बोट देकर सरपंच बनाया है यही नहीं बल्कि अन्य कई योजनाओं को सिरे चढाने के वादे पंचायत प्रधान ने किये है जिनकी नीव मोका पर रखी गई है तथा जनता की जवलंत समस्याओं को जल्द पूरा करने का निर्णय है!

मिसाल: चुनाव से पूर्व ही जजरमा व छडवा को मिली सड़क, 70 वर्षों से भाग्य रेखाओं को तरस रहे थे ग्रामीण

आजादी से लेकर अबतक जिला सिमौर के कई क्षेत्र ऐसे है जो सड़क सविधाओं से वंचित है शिलाई विकास खण्ड की ग्राम पंचायत नाया के गावं जजरमा और छडवा वास भी इनमे शामिल थे, ऐसा नही कि क्षेत्रीय नेताओं व प्रशासनिक अम्ला को इसकी जानकारियां नही थी लेकिन ग्रामीणों की कईबार मांग रखने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा था, जिला अधिकारी, विकास अधिकारी, स्थानीय विधायक हर्षवर्धन चौहान, प्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष व शिलाई विधानसभा के पूर्व विधायक बलदेव सिंह तोमर सहित प्रदेश की वर्तमान व पूर्व सरकार को कई बार लिंक सड़क बनाने की गुहार लगाई गई थी लेकिन दोनों अनुसूचित जाती की बस्तियों के लिए सड़क सुविधाएँ नही मिल पाई थी इसबार पंचायत प्रधान ने प्रधान बनने से पहले ही लगभग सात दशक से चल रही ग्रामीणों की मांग को पूरा करके तो दिखाया ही साथ ही खोखले वादे करने वाले दिगज्जो को भी जमीन दिखाई है!

मिसाल: चुनाव से पूर्व ही जजरमा व छडवा को मिली सड़क, 70 वर्षों से भाग्य रेखाओं को तरस रहे थे ग्रामीण

ग्रामीणों में रघुवीर, बलिराम, फकीर चंद गोपी चंद, शुपा राम, सुख राम, अतर सिंह, जीत सिंह, सूरत सिंह, सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के वर्तमान प्रधान खजान सिंह चौहान ने चुनाव से पूर्व ग्रामीणों से वादा किया था कि वह चुनाव होने से पूर्व ग्रामीणों को सड़क सुविधाएँ उपलब्ध करवाएंगे जिसे प्रधान ने बखूबी निभाया है इससे पहले जितने प्रधान पंचायत के अंदर बने है किसी ने भी जजरमा व छडवा वास में रहने वाली अनुसूचित जाती के लोगों की समस्या को प्राथमिकता नही दी केवल चुनावी वादे करके अपनी राजनीति चमकाते रहे है छडवा व जजरमा अनुसूचित जाती बहुल गावं है जहाँ के ग्रामीण सात दशक से सड़क सुविधा को तरस रहे थे जो व्यक्ति चुनाव से पूर्व समस्या का समाधान कर सकता है वह जीतने के बाद पंचायत का विकास अवश्य करेगा इसलिए ग्रामीणों ने वर्तमान प्रधान को जिताने के लिए पूरा समर्थन दिया है बहुत कम जनप्रतिनिधि ऐसे होते है जो जनता के दुःख दर्द को समझते है दोंनो गावों की सड़क निर्माण में लाखो रूपये खर्च हुए है जिसके लिए सभी ग्रामीण वर्तमान प्रधान खजान सिंह चौहान के आभारी रहेगें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
मिसाल: चुनाव से पूर्व ही जजरमा व छडवा को मिली सड़क, 70 वर्षों से भाग्य रेखाओं को तरस रहे थे ग्रामीण

--advertisement--