HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की छात्राओं ने अटल मेडिकल रिसर्च यूनिवर्सिटी में किया शानदार प्रदर्शन 

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

नाहन : जिला सिरमौर के प्रदेश के जाने-माने नर्सिंग कॉलेज में शुमार माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की पोस्ट बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अटल मेडिकल रिसर्च यूनिवर्सिटी द्वारा पोस्ट बेसिक के तमाम वर्षों के घोषित परिणामों में माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। 

माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की छात्राओं ने अटल मेडिकल रिसर्च यूनिवर्सिटी में किया शानदार प्रदर्शन 

माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग का पोस्ट बेसिक फर्स्ट ईयर का परिणाम 

“Atal Medical Research University, Mandi” द्वारा माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग का पोस्ट बेसिक फर्स्ट ईयर का परिणाम  घोषित किया गया। पोस्ट बेसिक फर्स्ट ईयर के परिणाम में माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की दो छात्राओं मोनिका पवार पुत्री राजेश पवार ने चौथा स्थान व अर्चना पुत्री मेदराम ने दसवां स्थान पूरे प्रदेश में हासिल किया है। कॉलेज स्तर पर मिस मोनिका ने प्रथम स्थान, मिस अर्चना ने द्वितीय स्थान व मिस रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

माता पद्मावती एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल जैन व माता पद्मावती एजुकेशनल सोसाइटी के सेक्रेटरी सचिन जैन ने छात्राओं को बधाइयां दी और बताया कि माता पद्मावती कॉलेज कुछ सालों में ही अपनी अलग पहचान बनाई है। इसका श्रेय उन्होंने कालेज के प्रधानाचार्य रिजी गीवर्गीस तथा समस्त कॉलेज स्टाफ को दिया।  माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की प्रधानाचार्य रिजी गीवर्गीस ने बताया कि नर्सिंग की छात्राओं ने हमेशा ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कॉलेज की छात्राएं देश के नामी संस्थानों में अपनी सेवाएं देकर न केवल माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग का बल्कि सिरमौर जिला का भी नाम रोशन कर रही है। 

GNM तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित, शत प्रतिशत रहा माता पद्मावती कॉलेज का परिणाम https://rb.gy/xsm4n5

गौर हो कि माता पद्मावती कॉलेज की GNM तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम एचपी (HPNRC) हिमाचल प्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल, शिमला द्वारा घोषित किया गया। कॉलेज का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। कॉलेज स्तर पर शीतल पुत्री बलवीर सिंह ने प्रथम स्थान, मनीषा सुपुत्री सियाराम ने द्वितीय स्थान तथा रितिका सुपुत्र सदानंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | HPNRC द्वारा दिसंबर माह में परीक्षा आयोजित की गई थी। 

--advertisement--

कॉलेज के अध्यक्ष अनिल जैन, कॉलेज सेक्रेटरी सचिन जैन व कॉलेज प्रधानाचार्य रिजी गीवर्गीस तथा समस्त कॉलेज स्टाफ ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी। कॉलेज अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया कि माता पद्मावती कॉलेज की छात्राएं राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है तथा माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग का नाम रोशन कर रही है।

Courtsey : Mata Padmawati College

माता पद्मावती कॉलेज के बारे में 

माता पद्मावती कॉलेज नाहन, जिला का पहला नर्सिंग कॉलेज है। सिरमौर. कॉलेज नाहन शहर से 4 किमी दूर स्थित है, भगवान के प्रदत्त प्राकृतिक वातावरण में स्थित है। नर्सिंग कॉलेज नाहन के शिमला रोड की ओर व्यापक लॉन पर खूबसूरती से निर्मित इमारत के साथ अपनी प्रमुख भूमि पर स्थित है। कॉलेज ने नर्सिंग पेशे में अच्छी शिक्षा और अभ्यास के लिए आवश्यक अत्याधुनिक सुविधाएं और उत्कृष्ट बुनियादी ढांचा प्रदान किया है। प्री-क्लिनिकल विषयों और गैर-नर्सिंग विषयों की सैद्धांतिक कक्षाएं अच्छी तरह से योग्य संकाय के साथ-साथ डॉक्टरों द्वारा संभाली जाती हैं। नैदानिक ​​​​अनुभव 250 बिस्तरों वाले डॉ. वाई.एस. परमार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल नाहन, 568 सौ बिस्तरों वाले डॉ. राजेंद्र प्रसाद सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, टांडा (कांगड़ा), 50 बिस्तरों वाले क्षेत्रीय अस्पताल ददाहू और 50 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सराहन में पेश किए जाते हैं। .

https://www.aisnahan.com/

माता पद्मावती कॉलेज : उद्देश्य :

व्यापक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के लिए आवश्यक नवीनतम वैज्ञानिक ज्ञान और कौशल के साथ नर्सिंग छात्रों को तैयार करना। व्यक्तियों, समूहों और अन्य स्वास्थ्य टीम के सदस्यों के सहयोग से नर्सिंग प्रक्रिया के चरणों के आधार पर नर्सिंग देखभाल प्रदान करना। स्वास्थ्य स्थिति का आकलन करना और नर्सिंग आवश्यकताओं की पहचान करना। व्यक्तियों, परिवारों और समुदायों के लिए नर्सिंग देखभाल की योजना बनाएं, कार्यान्वित करें और उसका मूल्यांकन करें और राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के अनुरूप प्रोत्साहनात्मक, निवारक और पुनर्स्थापनात्मक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें। नर्सिंग में उपयोग की जाने वाली तकनीकों और विधियों के अंतर्निहित वैज्ञानिक सिद्धांतों का ज्ञान और समझ विकसित करना। अस्पताल और सामुदायिक क्षेत्रों में बीमारों को समग्र नर्सिंग देखभाल प्रदान करना। दैनिक कार्यों में मानवीय संबंधों और संचार में छात्रों की संवेदनशीलता और कौशल विकसित करना। गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के लिए सभी स्थितियों में निर्णय लेने में महत्वपूर्ण सोच कौशल प्रदर्शित करना। स्वास्थ्य देखभाल के प्रावधान में स्वास्थ्य देखभाल टीम, समुदाय और अन्य लोगों के साथ काम करने में नेतृत्व और प्रशासनिक कौशल का प्रदर्शन करना।