HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

मनाली गोलीकांड : वारदात को अंजाम देने के इरादे से होटल में आया था पति, पत्नी पर था शक

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

मनाली; प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली के निजी होटल में अवैध संबंधों का खौफनाक अंजाम देखने को मिला। दिल्ली के कारोबारी युवक की हत्या करने के बाद ऋषभ ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस सनसनीखेज वारदात की गुत्थी सुलझाने में होटल के सीसीटीवी कैमरे अहम कड़ी बने। होटल के जिस कमरे में वारदात हुई, वहां पुलिस को देसी कट्टा और पिस्तौल बरामद हुई है। वारदात से पहले सीसीटीवी में ऋषभ के हाथ में एक पिस्तौल दिखी थी। पत्नी रवलीन ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि ऋषभ ने पहले सनी को गोली मारी और फिर खुद आत्महत्या कर ली। हालांकि, गोली दोनों तरफ से चली या एक ही तरफ से, यह जांच का विषय है। ऋषभ कट्टे और पिस्तौल को एकसाथ क्यों निकालेगा। पुलिस इसकी गहनता से जांच में जुटी है।

लगभग छह महीने से महिला और उसकी बहन होटल लीज पर लेकर यहां कारोबार कर रही थी। सनी भी मनाली इलाके में एक होटल लीज पर चला रहा था। दोनों का अक्सर मिलना-जुलना रहता था। पुलिस के अनुसार सनी अकसर यहां आता था। वारदात वाली रात भी यहीं रुका था। ऋषभ का शुक्रवार सुबह 4:00 बजे पहुंचना इस ओर इशारा कर रहा है कि उसे लंबे समय से दोनों के संबंधों को लेकर शक था।पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि महिला का पति मनाली में बहुत कम आता था। सीसीटीवी में ऋषभ, सनी और रवलीन के बीच झगड़े की फुटेज भी कैद हुई है।

प्रारंभिक जांच में मामला अवैध संबंध के चलते पहले प्रेमी को मारने और फिर आत्महत्या करने का लग रहा है। पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि सनी गुरुवार रात को होटल में ही रुका था। सुबह 4:00 बजे जब महिला का पति ऋषभ पहुंचा तो उसने सबसे पहले होटल का रिकॉर्ड चेक किया। इसके बाद टॉप फ्लोर में रह रही रवलीन की बहन के कमरे का दरवाजा खटखटाया। रवलीन की बहन अश्नीत कौर ने उसे दरवाजा खटखटाने की बात बताई तो वह अपने कमरे से निकली। उसके निकलते ही ऋषभ ने उस पर हमला कर दिया।

होटल में रात को चली थी पार्टी
शूरू गांव के निजी होटल में रात को पाटी चल हुई थी। रात को भोजन करने के बाद सभी अपने कमरे में चले गए। सुबह होटल के भीतर गोली चलने की आवाज आई। होटल के कर्मचारियों ने दोनों को अचेत अवस्था में देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस उपाधीक्षक मनाली हेमराज वर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--