HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

मच्छरों से परेशान हरदोई

Published on:

Follow Us

नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान

हरदोई (उतरप्रदेश):

इन दिनों मच्छरों का प्रकोप शहर में बढ़ गया है तथा लोग तरह-तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे है। सुबह व शाम मच्छरों से लोग ज्यादा परेशान हो जा रहे है। प्रशासन इनकी रोकथाम के लिए कोई उपाय नहीं कर रहा है। वर्तमान में लोग कोरोना के दहशत से सहमे हुए है। ऐसे में मच्छर उन्हें बीमारी की तरफ ले जा रहे है।

मच्छरों से परेशान हरदोई

हालत यह है कि मच्छर इंसान को ठीक से न तो सोने दे रहे हैं, न ही आराम से बैठकर कार्य करने देते हैं। ऐसे में नगर पालिका द्वारा मच्छरों के प्रकोप से बचाने के इंतजाम कोई इंतजाम नही हैं। शहर के विभिन्न वार्डो में डीडीटी छिड़कवाने एवं फागिंग कराए जाने की मांग कई बार की गई। लेकिन अधिकारी मुखदर्शक बैठे हैं। शहर में स्थित नालों की सफाई वैसे तो बरसात आने से पहले साफ़ हो जाती थी लेकिन इस बार नगर पालिका की खाओ, कमाओ नीति के चलते नालों की सफाई नहीं हो पाई जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है!

मच्छरों से परेशान हरदोई

पिछली बरसात का समय नालों की सफाई का हुआ तो नगरपालिका ने नाला निर्माण कार्य शुरू कराया, निर्माण कार्य खत्म होने पर आ गया है लेकिन गंदगी के अम्ब्हार लगे हुए है और नालो की सफाई कार्य अभी तक नहीं किया गया है । हालांकि हरदोई नगर पालिका कागजो में शिखर पर मौजूद है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।