HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

बॉलीवुड: विद्या बालन ने अपने नाम के फर्जी अकाउंट बनाने वाले पर की FIR, धोखाधड़ी करके नौकरी देने का वादा

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

बॉलीवुड: विद्या बालन ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में दी शिकायत

बॉलीवुड: एक्ट्रेस विद्या बालन के नाम से सोशल मीडिया पर किसी शख्स ने फर्जी अकाउंट बनाया था। इंस्टाग्राम और जीमेल की फर्जी आइडी क्रिएट कर वह शख्स लोगों को नौकरी देने का वादा कर रहा था और गलत काम के लिए उस अकाउंट को इस्तेमाल कर रहा था। अब एक्ट्रेस ने FIR दर्ज करवाई है।

बॉलीवुड: विद्या बालन ने अपने नाम के फर्जी अकाउंट बनाने वाले पर की FIR, धोखाधड़ी करके नौकरी देने का वादा
बॉलीवुड: विद्या बालन ने अपने नाम के फर्जी अकाउंट बनाने वाले पर की FIR, धोखाधड़ी करके नौकरी देने का वादा

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन को ऑनलाइन लाखों लोग फॉलो करते हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट कॉमेडी वीडियो और उनके लिप-सिंकिंग से लेकर ट्रेंडिंग ऑडियो के क्लिप से भरा हुआ है। चूंकि उनके पास इतना बड़ा फैन बेस है, इसलिए किसी ने उनके जैसा अकाउंट बनाकर लोगों को धोखा देने की कोशिश की। जब इसके बारे में एक्ट्रेस को मालूम हुआ तो उन्होंने फर्जी अकाउंट्स के खिलाफ FIR कर दी।

सोशल मीडिया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में किसी भी व्यक्ति का फर्जी अकाउंट बनाना और उसका इस्तेमाल धोखाधड़ी वाली गतिविधियों के लिए करना, कोई मुश्किल काम नहीं है। लेकिन जब विद्या बालन जैसी नामचीन कलाकार के साथ ऐसा हुआ, तो यह आम आदमी की निजता पर भी सवाल उठाता है।

कुछ समय पहले, फ्री प्रेस जर्नल ने बताया था कि एक अनजान शख्स ने गलत कामों के लिए विद्या बालन का फर्जी इंस्टाग्राम और जीमेल अकाउंट बनाया। यह घटना तब सामने आई बॉलीवुड एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में उनके एक करीबी ने बताया कि किसी ने, जिसने खुद को विद्या होने का दावा किया था, उसने व्हाट्सएप पर मैसेज किया और उनके साथ बातचीत की। साथ ही उस शख्स ने उन्हें काम देने का भी वादा किया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बॉलीवुड एक्ट्रेस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। सोमवार 19 फरवरी को, उन्होंने अपनी मैनेजर अदिति संधू के माध्यम से खार पुलिस स्टेशन में जालसाजों के खिलाफ कथित तौर पर उनका फर्जी जीमेल ( vidyabalanspeaks@gmail.com ) और इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने और लोगों को धोखा देने के लिए उनका इस्तेमाल करने की शिकायत की। अपराधी विद्या बनकर लोगों तक पहुंच रहा था और 17 फरवरी से 19 फरवरी के बीच नौकरी की पेशकश के संबंध में फर्जी वादे कर रहा था।

--advertisement--

ये भी पढ़ें……………………..