बल्क ड्रग पार्क के लिए निविदा शीघ्र आमंत्रित की जाएगी : उद्योग मंत्री

By Sandhya Kashyap

Verified

Updated on:

Follow Us

---Advertisement---

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज यहां हिमाचल प्रदेश बल्क ड्रग पार्क इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड  (एचपीबीडीपीआईएल) की उच्च स्तरीय समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी संबंधित विभागों को इस महत्त्वपूर्ण परियोजना के कार्य को गति प्रदान करने के निर्देश दिए ताकि इसे समयबद्ध पूर्ण किया जा सके।

उद्योग मंत्री ने पिछली बैठक में लिए गए निर्णयानुसार स्थल विकास, चार दीवारी, आन्तरिक सड़कों आदि के लिए आवश्यक संशोधन के साथ निविदा जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने परियोजना प्रबन्धन परामर्शदाता फर्म को तकनीकी सुविधाओं के मानक तैयार करने तथा जीरो लिक्विड डिस्चार्ज (जेडएलडी), कॉमन एफल्यूवेंट ट्रीटमेंट प्लांट, बॉयलर स्टीम जनरेशन एवं वितरण प्रणाली तथा ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन संयंत्र की शेष निविदाओं को 8 मार्च, 2025 से पहले जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने हाई पावर कमेटी की पांचवीं बैठक में लिए गए निर्णयों पर हुई प्रगति की समीक्षा भी की।

बैठक में बल्क ड्रग पार्क परियोजना के लिए तकनीकी भागीदारी के रूप में नाइपर मोहाली को जोड़ने का निर्णय लिया गया और इस संबंध में समझौता ज्ञापन शीघ्र हस्ताक्षरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नाइपर उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना में सहयोग प्रदान करेगा, जिसके लिए सैद्धान्तिक रूप से मंजूरी प्रदान कर दी गई है।

निदेशक उद्योग एवं बल्क ड्रग पार्क की राज्य क्रियान्वयन एजेंसी के प्रबन्ध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. यूनुस ने परियोजना से संबंधित प्रगति पर विस्तृत प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार (इंफ्रास्ट्रक्चर) अनिल कपिल, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग आर.डी. नजीम, एचपीआइडीसी के प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर गोयल, एचपीबीडीपीआइएल के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तिलक राज शर्मा और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।

Leave a Comment