फेज-11 Mohali मार्केट में सड़क चौड़ीकरण बना व्यापारियों की मुसीबत

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

Mohali : मार्केट एसोसिएशन के चीफ एडवाइजर डा. सतीश गर्ग  ने पंजाब स्टेट ट्रेडर्स कमीशन के मेंबर विनीत वर्मा से की मुलाकात

Mohali : फेज-11 Mohali मार्केट में महीनों से पार्किंग एंट्री पर सड़क चौड़ा करने का काम वहां के व्यापारियों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। महीनों से चल रहे निर्माण कार्य में हो रही देरी और मार्केट में प्रवेश के लिए वैकल्पिक मार्ग न होने के कारण ग्राहकों को मार्केट तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।

मार्केट एसोसिएशन के चीफ एडवाइजर और समाजसेवी डा. सतीश गर्ग और प्रेजिडेंट गुरबचन सिंह ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए पंजाब स्टेट ट्रेडर्स कमीशन के मेंबर विनीत वर्मा से मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान एक शिकायत पत्र सौंपा और सड़क निर्माण में हो रही देरी के कारण व्यापारियों और ग्राहकों को हो रही असुविधा के बारे में जानकारी दी।

डा. सतीश गर्ग ने बताया, “सड़क चौड़ा करने के काम में देरी से मार्केट में आने वाले ग्राहकों की संख्या में कमी आ रही है, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा ट्रैफिक जाम और धूल-मिट्टी जैसी समस्याएं भी व्यापारियों और ग्राहकों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही हैं।”

एसोसिएशन ने प्रशासन से अनुरोध किया कि सड़क चौड़ीकरण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। विनीत वर्मा ने व्यापारियों की समस्या को गंभीरता से सुनते हुए भरोसा दिलाया कि इस मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाया जाएगा। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने और व्यापारियों को राहत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।

Leave a Comment