HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

पांथुकिस्‍तान के राजा के फेर में फंसे प्रफुल्‍ल, हंसा और जयश्री, मस्‍ती का डबल डोज

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

डेस्क: प्रफुल्‍ल, हंसाबेन, जयश्री और बाबूजी की चौकड़ी हंसी का डबल-डोज लेकर OTT पर आ रही है। बीते साल नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्‍म ‘ख‍िचड़ी 2’ अब डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर स्‍ट्रीम होने वाली है। इस कॉमेडी ड्रामा के सीक्‍वल में इस बार पांथुकिस्तान नाम की एक काल्‍पनिक जगह है, जहां के राजा की शक्‍ल प्रफुल्‍ल से मिलती है। बस फिर क्‍या, पारेख परिवार इस बार एक रोमांचक यात्रा पर है, जिसमें भरदम मस्‍ती है।

ओटीटी प्‍लेटफॉर्म Zee5 ने ‘खिचड़ी 2’ के प्रीमियर की घोषणा कर दी है। यह फिल्‍म 9 फरवरी से OTT प्‍लेटफॉर्म पर स्‍ट्रीम होगी। फिल्‍म में सुप्रिया पाठक, राजीव मेहता, अनंग देसाई, वंदना पाठक, जमनादास मजेठिया, कीर्ति कुल्हारी, अनंत विधात शर्मा, रेयांश वीर चड्ढा और फ्लोरा सैनी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। साथ ही इस बार फराह खान और प्रतीक गांधी का भी कैमियो है।

‘ख‍िचड़ी 2’ की कहानी

साल 2010 में छोटे पर्दे से निकलकर बड़े पर्दे पर पहली बार ‘ख‍िचड़ी’ बतौर फिल्‍म रिलीज हुई थी। इसके 12 साल बाद इसका सीक्‍वल रिलीज हुआ। इस फिल्‍म में पारेख परिवार दुनिया को बचाने की साहसिक यात्रा पर है, जहां प्रफुल्ल डबल रोल में है। एक जो पारेख परिवार के साथ है और दूसरा काल्पनिक देश पांथुकिस्तान के सम्राट के रूप में। पारेख परिवार की यह साहसिक यात्रा शहरों, समुद्र तटों, बर्फ से ढके पहाड़ों, रेगिस्तानों और गुफाओं से होते हुए गुजरती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टीवी सीरियल से फिल्‍म तक ‘ख‍िचड़ी’ की जर्नी

जमनादास मजेठिया और आतिश कपाड़िया के हैट्स ऑफ प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ‘खिचड़ी’ साल 2002 में टीवी सीरियल के तौर पर रिलीज हुई थी। इसके बाद ‘इंस्टेंट खिचड़ी’ के नाम से सीरियल का दूसरा सीजन 2004 में प्रसारित हुआ। जबकि 2010 में इसे फिल्म का रूप मिला।

OTT रिलीज को लेकर एक्‍साइटेड हैं प्रोड्यूसर

प्रोड्यूसर जमनादास मजेठिया कहते हैं, ‘दो दशकों से अधिक समय से, खिचड़ी फ्रेंचाइजी दर्शकों के लिए हंसी का स्रोत रही है, जिससे उनके साथ पुरानी यादें जुड़ी हुई हैं। हमारी प‍िछली फिल्म के एक दशक से अधिक समय बाद भी, ‘खिचड़ी’ की वापसी के बारे में दर्शकों में बड़ा उत्साह रहा है। अब ZEE5 पर ‘खिचड़ी 2′ के वर्ल्‍ड डिजिटल प्रीमियर को लेकर हम रोमांचित हैं।’

--advertisement--

डायरेक्‍टर बोले- ‘ख‍िचड़ी 2’ का मकसद हंसी बिखेरना

फिल्‍म के राइटर और डायरेक्‍टर आतिश कपाड़िया कहते हैं, ‘फैंस को खिचड़ी की वापसी का बेसब्री से इंतजार था और इस नई पेशकश के साथ, हम पंथुकिस्तान में कॉमेडी के जरिए खिचड़ी परिवार के पागलपन को वापस ला रहे हैं। यह फ्रेंचाइजी हमारे दिल में एक खास जगह रखती है, और इस सीक्वल के जरिए हमारा मकसद फैंस के चेहरों पर हंसी बिखेरना है।’