HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

पराड़ा, नेहरस्वार व चांदनी पंचायतों में दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

Published on:

Follow Us

सिरमौर डेस्क :

जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत पराड़ा, नेहरस्वार व चांदनी में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के फोक मिडिया दल चेष्टा कलामंच व नितिका कलामंच के कलाकारों ने प्रदेश सरकार की  जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नुक्कड नाट्क सत वाणी के माध्यम से लोगों को जनमंच के माध्यम से घरद्वार पर समस्याओ का निदान हो रहा है।
    इस कार्यक्रम में विभिन्न किरदारों से कलाकारों ने हिमकेयर, गुडिया हेल्पलाइन-1515, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100 तथा मुख्यमंत्री रोशनी योजना के अतंर्गत निःशुल्क बिजली कुनेक्शन लगाए जाने की जानकारी दी। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री रोशनी योजना  के अतंर्गत जिला सिरमौर में अब तक 9 लाख 12 हजार रूपये से 818 लोगों के घरों में निःशुल्क रोशनी उपलब्ध करवाई गई है। कार्यक्रम के दौरान लोगों को विभिन्न योजनाओं संबंधी प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया।

पराड़ा, नेहरस्वार व चांदनी पंचायतों में दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
पराड़ा, नेहरस्वार व चांदनी पंचायतों में दी सरकारी योजनाओं की जानकारी