दुर्घटनाग्रस्त चालक हायर सेंटर रेफर, जिन्दगी और मौत की जंग जारी
रोनहाट (सिरमौर) :
शिलाई से लगभग 30 किलोमीटर दूर नेनिधार व देवथल के बीच लगभग 10 बजे के करीब टिप्पर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है टिप्पर चालक को गहरी चोटे आई है स्थानीय लोगों की सहायता से चालक को टिप्पर से बहार निकालकर शिलाई अस्पताल पहुचाया गया है शिलाई अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद स्वास्थ्य हायर सेंटर रेफर किया गया है पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद मोका का निरिक्षण किया है तथा मामले में जांच जारी है!
जानकारी के अनुसार टिप्पर अभी नया बताया जा रहा है टिप्पर पर नम्बर नही चढा है ऐसा बताया जा रहा है, टिप्पर नैनिधार से शिवियाडी खड्ड की तरफ मलबे की मिट्टी भरकर खड्ड में डालने गया था लेकिन टिप्पर के कुंडे सही से नही खुल पाए, टिप्पर का जेक उठने के बाद बजन पीछे की तरफ चला गया और टिप्पर आगे से ऊपर उठ गया तथा 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया है!
उल्लेखनीय है कि शिलाई−नैनिधार−गत्ताधार लिंक सड़क मार्ग पर पेरापिट व अन्य सुरक्ष कवच नही है पूरी सड़क नग्गी है जिसके कारण थोड़ी सी चूक बड़ी दुर्घटना बन जाती है, यह बड़ा कारण है कि अक्सर सड़क दुर्घटनाओं में परिवार के चिराग खो जाते है क्षेत्र वासियों ने कई बार विभाग से गुहार लगाई है कि सड़क में जब कहीं सुरक्षा दीवार लगती है तो उस पर पेरापिट साथ में लगाएं लेकिन विभाग के कनिष्ट अभियंता अपनी कमीशन बचाने के चक्कर में कार्य कर रहे ठेकेदार के साथ कार्य में लीपापोती करते है और मोका पर जहाँ कार्य में गुणवत्ता नही आ पाती वही पर पैरापिट न होने से अक्सर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है !
शिलाई थाना प्रभारी मस्त राम ने मामले पर बताया कि वह कार्यालय के कार्य से बहार है लेकिन पुलिस ने टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला दर्ज किया है जिसमे जांच जारी है चालक को गहरी चोटें आई है इसलिए शिलाई से हायर सेंटर रेफर किया गया है !