Jairam Thakur : 81 दिन में ड्रग्स के ओवरडोज़ से 14 मौतें हो गई और सरकार कह रही है 30 % ड्रग कम हुआ है
शिमला : नेता प्रतिपक्ष Jairam Thakur ने शिमला से जारी बयान में कहा कि प्रदेश में अपराध बेकाबू हो चुका है। पुलिस अपराध नियंत्रण के अलावा सारे काम कर रही है। अपने राजनैतिक आकाओं के लिए उलटे सीधे काम कर रही है। सरकार ने प्रदेश के लोगों की सुरक्षा को भगवान भरोसे छोड़ दिया है।

मेरा मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूं कि पुलिस को प्रदेश की सुरक्षा के काम में लगाए विपक्षियों की सीआईडी करवाने के लिए नहीं। जयराम ठाकुर ने कहा कि जब विमल नेगी गायब हुए तो इतने बड़े अधिकारी की खोज में पुलिस ने पहले कोई रुचि नहीं दिखाई।
परिजनों को बार-बार मुख्यमंत्री से मिलकर खोज अभियान में तेजी लाने की गुहार लगानी पड़ी । थक हार कर परिजनों ने ख़ुद उनका सुराग देने वालों पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित करना पड़ा। इससे भी हैरानी भरी बात यह है कि पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट के अनुसार विमल नेगी जी की मृत्यु उनके शव मिलने के पाँच दिन पहले हुई थी। जबकि वह नौं दिन से गायब थे। तो वह तीन से चार दिन कहाँ थे?

पुलिस उन्हें चार दिनों में क्यों नहीं ढूँढ पाई। इस मामले में साज़िश के तार बहुत गहरे हैं। इसलिए हर सवाल के जवाब मिलने चाहिए। जो उँगलियाँ प्रदेश की सत्ता और तंत्र पत्र उठ रही हैं, उनका जवाब मिल सकें। इसलिए सरकार सीबीआई की जाँच करवा के दूध का दूध और पानी का पानी करे।
Jairam Thakur ने कहा कि न प्रदेश सरकार के हालात सही है और न ही कानून व्यवस्था का। नए साल में 21 से ज्यादा लोगों की बर्बर तरीके से हत्या हो हुई है। नए साल के अंदर 14 लोगों की नशे के ओवर डोज से मौत हो गई है। सरकार सदन में कहती है कि नशे के मामले में बीस प्रतिशत की कमी हो रही है, तीस प्रतिशत की कमी कर दी है।
सरकार इस तरह के आंकड़े कहाँ से ला रही है। इस तरह के झूठ से सरकार नशे के तांडव को सिर्फ छुपाने का काम कर रही है। जिसके परिणाम बहुत बुरे होंगे। सरकार इस तरह से पर्दा डालकर प्रदेश को नशे के तांडव से नहीं बचा सकती है। सरकार से हम बार बार कह रहे हैं कि हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ खड़े हैं, इसलिए वह नशे के ख़िलाफ़ सख्त से सख्त कदम उठाए जिससे नशे के प्रकोप से प्रदेश को बचाया जा सके।
नेता प्रतिपक्ष Jairam Thakur ने कहा कि दो साल के कार्यकाल में 180 से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं। 600 से ज्यादा दुराचार और दो हज़ार से ज्यादा चोरियां हो चुकी हैं। इसके बाद भी सरकार कह रही है सब सही है। मंडी में एक ढाबा संचालक से डकैती हुई और उसे गोली मार दी गई।
पीड़ित का कहना है कि पौना घंटे तक पुलिस ने फ़ोन नहीं उठता और जब फ़ोन उठाया और जिस तरह की बातें हुई, बहुत दुखद है। सब मीडिया के माध्यम से बाहर आई हैं। अभी तक उन युवाओं को पकड़ा नहीं जा सका। क्योंकि पुलिस ने समय से कार्रवाई ही शुरू नहीं की। बीती रात मंडी में शराब के माफिया ने पुलिस पर दराट से हमला किया।
उन्हें पिस्टल दिखा कर धमकाते हैं। बीती रात ही सुंदरनगर में युवाओं का एक जत्था खालिस्तान के नारे लगाकर गुजरा। प्रतिबंधित झंडे और बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां तलवार लिए युवा प्रदेश के ढाई सौ किलोमीटर अंदर कैसे पहुंच जाते हैं? उन पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती हैं?
नेता प्रतिपक्ष Jairam Thakur ने कहा कि सरकार की इस खुली छूट की वजह से आज दो प्रदेश के लोगों का जीवन संकट में आ गया है। आखिर पुलिस कहां है? दो हफ्ते पहले वन माफिया ने कशमल की तस्करी से रोकने पर वन रक्षक और चौकीदार को अपनी गाड़ी में घसीटकर ले गया।
आख़िर ऐसे लोगों को हिम्मत कहां से मिलती है? आख़िर उन्हें संरक्षण कौन देता है? मुख्यमंत्री कहते हैं कि हिमाचल में आकर हुड़दंग करो पुलिस आपको होटल छोड़कर आएगी। इसका क्या संदेश लोगों में जाएगा? ऐसे बयान का परिणाम इस तरह की अराजकता है जिसे पूरा प्रदेश भुगत रहा है। जिस तरह से अपराध बेकाबू हो रहे हैं और पुलिस द्वारा अपराधियों के प्रति नरमी बरत रही है, उससे मैं दावे के साथ कहता हूं कि यह सिलसिला यही रुकने वाला नहीं है। पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी होगी। जिससे अपराधियों में ख़ौफ़ पैदा हो सके।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हरियाणा के स्पीकर से की शिष्टाचार भेंट
नेता प्रतिपक्ष Jairam Thakur ने हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण से हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष के परिसर में शिष्टाचार भेंट की। हरविंदर कल्याण हिमाचल प्रदेश विधान सभा के दौरे पर हैं। इस दौरान जयराम ठाकुर स्पीकर कुलदीप पठानिया द्वारा आयोजित मध्याह्न भोजन में भी शामिल हुए।