HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में जिला स्तरीय महिला दिवस का आयोजन

Published on:

Follow Us

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 व 9 मार्च, 2021 को नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में जिला स्तरीय महिला दिवस का आयोजन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता पच्छाद विधायक रिना कश्यप करेंगी। डॉ0 आरके परूथी ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह के प्रबंधों के लिए आयोजित बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों के साथ चर्चा की ।
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 व 9 मार्च को विभिन्न विभागों द्वारा चौगान मैदान में प्रर्दशनियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सिरमौरी फूड फेस्टिवल मुख्य आर्कषण का केन्द्र होगा।
कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व आशा वर्करों सहित विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में महिलाओं के लिए मटका फोड, रस्सा-कस्सी इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। महिलाओं को उनके मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी भी दी जाएगी।
उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दौरान सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा तथा अधिकारी कोविड-19 के लिए सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डीआरडीए कल्याणी गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस राजेंद्र नेगी, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी राजेन्द्र देव शर्मा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चौहान, उप निदेशक बागवानी सतीश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।