HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

दानपात्र से नगदी के साथ CCTV कैमरों को भी उड़ा ले गए चोर

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

बिलासपुर: घुमारवीं शहर में पुलिस की नाक के नीचे से मंदिर के दानपात्र से नकदी चोरी हो गई। चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी ले गए। घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। बहरहाल, पुलिस ने ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक उसके हाथ खाली है। 

घुमारवीं पुलिस थाना से सटे बाबा नाहर सिंह मंदिर के पुजारी चंद्र मणी मंगलवार सुबह 5:00 बजे मंदिर पहुंचे। उन्होंने देखा कि दानपात्र से ताले तोड़ कर चढ़ावा चुरा लिया गया है। उन्होंने मंदिर कमेटी के प्रधान ओंकार परमार को मंदिर में बुलाया। प्रधान ने पुलिस को मामले की सूचना दी।चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने सड़क की आरे से लगे गेट को छोड़ कर थाना परिसर की ओर लगे मंदिर के दरवाजे को तोड़ा और घटना को अंजाम दिया। मंदिर में एक छोटा दानपात्र और एक बड़ा दानपात्र रखे गए थे। मंदिर कमेटी के अनुसार छोटे दानपात्र से ही अधिक चढ़ावा प्राप्त होता था। कमेटी एक महीने बाद दानपात्र को खोलती थी। चोरों ने छोटे दानपात्र को तोड़ कर चढ़ावा की राशि चुरा ली। बड़े दानपात्र को भी तोड़ने की कोशिश की गई। अज्ञात चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खोल कर ले गए। पुलिस जांच को आगे बढ़ाते हुए बाजार और मंदिर के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
उधर, डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने कहा कि मंदिर कमेटी की ओर से चोरी को लेकर शिकायत पत्र मिला है। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।