देहरादून डेस्क :
उत्तराखंड राजनीति में बड़ा राजनेतिक बदलाव आया है प्रदेश मुख्या पर पार्टी ने नया चुनाव किया है त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बने है, पार्टी हाईकमान की कार्यवाही से कई पार्टी नेता खुश नजर आ रहे है तो कई नाराज चल रहे है प्रदेश राजनेतिक गलियारों में तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही है
सुर्खियों पर नजर डाले तो सरकार के अंदर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे थे, राजनेतिक, आर्थिक व सामाजिक दृष्टि से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जूझ रहे थे, जिसका समाधान कही से होता नजर नही आ रहा था वर्तमान में सरकार व जनता की समस्याओं में तालमेल सही नही बैठ रहा था, कुछ राजनीतिग्यों की उदासीनता भी प्रदेश मुख्यमंत्री पद को बदल गई है!
तीरथ सिंह रावत उतराखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं, वर्तमान में सांसद हैं और अब प्रदेश मुख्यमंत्री होंगे, लगभग 4 बजे तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री पद की शपत लेंगे, इस अवसर पर समर्थित पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के मोजूद होने की खबरे है !