ज्वालाजी मंदिर में है गहरी आस्था
ज्वालाजी मंदिर में नवरात्रों से पहले ही महाराष्ट्र से आए एक परिवार ने मां ज्वाला को 11 किलो 716 ग्राम वजन चांदी का छत्र गुरुवार को चढ़ाया है। श्रद्धालुओं ने अपने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मां ज्वाला के आशीर्वाद से उनकी मनोकामना पूर्ण हुई। इसलिए उन्होंने ज्वालाजी मंदिर में आकर चांदी का छत्र भेंट किया। माता रानी का आशीर्वाद उनपर और उनके परिवार पर सदा बना रहे, ऐसी उन्होंने प्रार्थना की है।
इस मौके पर मंदिर अधिकारी अनिल कुमार सोंधी, कनिष्ठ अभियंता सुरेश कुमार, लिपिक पिंकू कुमार ने मां ज्वाला की फोटो और चुनरी भेंट कर श्रद्धालुओं को सम्मानित किया।
ज्वालाजी-चिंतपूर्णी के लिए प्रथम दर्शन बस सेवा हुई आरंभ
ज्वाला जी माता मंदिर अधिकारी अनिल कुमार सोंधी ने बताया कि मां ज्वाला जी मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु दिल खोलकर दान कर रहे हैं। श्रद्धालुओं का मंदिर प्रशासन की ओर से मां की चुनरी और माता की फोटो समृद्धि चिन्ह के रूप में देकर के सम्मान किया जाता है। मां ज्वाला के प्रति श्रद्धालुओं की श्रद्धा अद्भुत है।