HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

जेंदधार टीम्बा में उमड़ा श्रधालुओं का जनसेलाब, शेर चिन्ह व कलश हुए स्थापित

Published on:

Follow Us

कँवर ठाकुर/ सिरमौर

विधानसभा शिलाई के अंतर्गत गांव शिल्ला के जेंदधार टीम्बा में उस समय श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा जब शिरगुल महाराज मंदिर में शेर चिन्ह व कलश स्थापित किया  गया है, दरअसल जेंदधार टीम्बा में शिरोमणि शिरगुल महाराज मंदिर का नवनिर्माण करवाया जा रहा है जिसका कार्य लगभग पूर्ण होने वाला है क्षेत्र वासियों को जब कलश व शेर चिन्ह स्थापित करने की सूचना मिली तो दर्शनों के लिए लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा है।

जेंदधार टीम्बा में उमड़ा श्रधालुओं का जनसेलाब, शेर चिन्ह व कलश हुए स्थापित

समूचे क्षेत्र में शिरोमणि शिरगुल महाराज पर लोगो की देव आस्था है तथा जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी पर विराजमान चुड़ेश्वर महाराज नाम से शिरगुल महाराज विराजमान है इसलिए जिला सिरमौर इनके आशीर्वाद से चलता है ऐसी देव आस्था की मान्यता है।  जेंदधार टीम्बा देव माली रत्न सिंह, अतर सिंह, जगत सिंह, देवेंदर, ओमप्रकाश, रंगी लाल, सतीश कुमार प्रदीप रवि कुमार भाव सिंह धीमान, काका राम ने जानकारी देते हुए बताया कि शिरगुल महाराज का आशीर्वाद गाँव सहित समूचे क्षेत्र व जिला पर रहता है, महाराज की आज्ञा व आशीर्वाद से लोगो के दुःख, दर्द हमेशा के लिए खत्म हो जाते है जो सच्चे मन से महाराज की चौखट पर आते है उनकी झोलियाँ कभी खाली नही रही है क्षेत्र ही नही बल्कि समूचे देश से लोग देवस्थल पर पहुँचते है और अपनी मन्नत पूरी पाते है, गाँव, पंचायत व क्षेत्र वासियों के सहयोग से मंदिर निर्माण करवाया जा रहा है मंदिर निर्माण पूर्ण होने के बाद मूर्ति स्थापना व भव्य भंडारे का आयोजन करवाया जाएगा, कलश व शेर चिन्ह लगाने के लिए विधिवत शुभ समय का चयन किया गया है तथा विधिवत शेर चिन्ह व कलश को स्थापित किया गया है जिसके दर्शन करने के लिए क्षेत्र वासियों, श्रद्धालुओं, व भग्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है।