HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

जिला में 6 प्राइवेट अस्पतालों में कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग करेगा कोविड प्रोटोकॉल का निरीक्षण- डॉ0 परूथी

Published on:

Follow Us

कँवर ठाकुर / सिरमौर डेस्क:

सरकार द्वारा जारी नये निर्देशानुसार अब सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के अतिरिक्त प्राइवेट अस्पतालों में टीकाकरण शुरू किया जाएगा। प्रधानमंत्री जन आरोग्य मिशन योजना के अंतर्गत जिला में पंजीकृत 6 प्राइवेट अस्पतालों का चयन किया गया है जिसमें 2 प्राइवेट अस्पताल नाहन व 4 प्राइवेट अस्पताल पांवटा साहिब के है। स्वास्थ्य विभाग को सभी 6 प्राइवेट अस्पतालों में निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है जिसके तहत इन अस्पतालों में सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड प्रोटोकॉल सुनिश्चित हो सकें। केवल कोविड प्रोटोकॉल पूरा करने वाले निजि अस्पताल ही कोविड टीकाकरण कर सकेंगे। उपायुक्त ने बताया कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार निजि अस्पताल कोविड-19 टीकाकरण के लिए 250 रूपये प्रति व्यक्ति लेंगे जिसमें से 150 रूपये निजि अस्पताल सरकार को देंगे, सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में अभी भी यह टीका निःशुल्क लगाया जाएगा!

जिला में 6 प्राइवेट अस्पतालों में कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग करेगा कोविड प्रोटोकॉल का निरीक्षण- डॉ0 परूथी

बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि सरकार के नये दिशा निर्देशों के अनुसार अब जिला में 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का कोविड़ टीकाकरण किया जाएगा, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 6 स्थानों पर टीकाकरण आरंभ कर दिया गया है जिसमें ददाहु में स्थित सिविल अस्पताल, प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र (पीएचसी) बनेठी, पीएचसी शम्भूवाला, डॉ0 वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन, पीएचसी फागु व पीएचसी रामपुर-भारपुर शामिल है।


60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के अतिरिक्त 45 से 59 आयु के केवल गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों का ही टीकाकरण किया जाएगा जिसके लिए बीमार व्यक्तियों को मेडिकल प्रमाण पत्र अपने साथ लाना अनिवार्य होगा। गंभीर बिमारियों की सूची में दिल की बिमारी, किडनी, लीवर, रक्त संबंधित बीमारी, लगभग 10 वर्ष से मधुमेह से ग्रस्ति व्यक्ति, स्ट्रोक, सांस की बीमारी, सैल की बीमारी जैसे 20 बिमारियों की सूची सरकार द्वारा जारी की गई है।


उपायुक्त ने बताया कि कोविड टीकाकरण करने से पूर्व सभी व्यक्तियों को को-विन पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा और पोर्टल पर दिए गए टीकाकारण स्थानों की सूची में से अपने निकटतम कोविड टीकाकरण स्थान का चयन करना होगा। एक व्यक्ति अपने मोबाईल नम्बर से अपने साथ अधिकतम तीन व्यक्तियों को ही पंजीकृत कर सकेगा, स्वास्थ्य विभाग जल्द ही अन्य सीएचसी व सिविल अस्पताल के अतिरिक्त प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों में कोविड टीकाकरण शुरू करेगा, जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि देश में कोविड-19 के मामले बढ़ने लगे है इसलिए सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल के तहत सामाजिक दूरी, सेनेटाइजर का इस्तेमाल व मास्क पहनना सुनिश्चित करें व बाहर से पंचायतों में आने वाले व्यक्तियों का पहले कोविड टैस्ट अवश्य करवाए ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके।

जिला में 6 प्राइवेट अस्पतालों में कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग करेगा कोविड प्रोटोकॉल का निरीक्षण- डॉ0 परूथी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now