HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

खलांडो में 90 स्लीपर व मोके पर एक काटा हुआ पेड़ बरामद, रोहनाट में एफआईआर दर्ज – डीएफओ

By Kanwar Thakur

Verified

Published on:

Follow Us

नैनिका ठाकुर हरिपुरधार / सिरमौर:

खलांडो के जंगल मे काटे गए देवदार के हरे पेड़ो के मामले की छानवीन में डीएफओ श्रेठानन्द पिछले 2 दिनों से खलांडो में डटे हुए है। उन्होंने मामले की छानवीन तेज कर दी है। उन्होंने अब तक देवदार 90 स्लीपर व मोके पर एक काटा हुआ पेड़ बरामद कर दिया है। इस मामले की उहोने पुलिस चौकी रोहनाट में एफआईआर दर्ज कराया दी है। एक चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है जबकि वहाँ पर तैनात फारेस्ट गार्ड को लाइन हाजिर कर दिया गया है। गार्ड को वहाँ से रिलीव करके नाहन भेज दिया गया है। डीएफओ ने बताया कि जंगल मे देवदार के कुल 5 पेड़ काटे गए है, सभी पेड़ 8 मार्च को काटे गए और 9 मार्च की रात को लकड़ी का लान शुरू किया गया था।

खलांडो में 90 स्लीपर व मोके पर एक काटा हुआ पेड़ बरामद, रोहनाट में एफआईआर दर्ज - डीएफओ

उन्हें 10 मार्च को इसकी जानकारी मिल गई थी। जानकारी मिलते ही उसी दिन उन्होंने डिप्टी रेंजर को मौके पर भेज दिया था। छानवीन करने के बाद डिप्टी रेंजर को इस मामले में कोई खास सफलता हासिल नही हुई। उन्होंने बताया कि 13 मार्च को वह खुद घटनास्थल के लिए रवाना हुए तथा उन्होंने इस कार्य को अंजाम देने में किसी बड़ी मछलियों का हाथ होने की आशंका जताई। मामले में किसी बाहरी व्यक्ति का हाथ होने की भी पूरी संभावनाए है। डीएफओ ने बताया कि काटी गई लकड़ियों की तस्करी की योजना थी मगर उन्होंने तस्करों की सारी योजना पर पानी फेर दिया है। उन्होंने बताया कि तीन पेड़ो को किसने काटा है इस बारे में अभी तक पता नही चल पाया है मगर 2 पेड़ एक स्थानीय व्यक्ति ने काटे है। डीएफओ ने बताया तस्कर अभी पकड़ से बाहर है, मगर उन्होंने दावा किया कि एक दो दिन के भीतर तस्कर उनकी गिरफ्त में होंगा।