HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

क्रिस गेल जैसा भयानक बल्लेबाज, तूफानी शतक में लगाया चौके-छक्के का अंबार

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

नई दिल्ली: सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग के पहले शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने रविवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में यूएई को सात विकेट से हरा दिया। शारजाह में खेले गए इस मैच में किंग ने 112 गेंद में 12 चौकों और चार छक्कों की मदद ...

विस्तार से पढ़ें:

नई दिल्ली: सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग के पहले शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने रविवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में यूएई को सात विकेट से हरा दिया। शारजाह में खेले गए इस मैच में किंग ने 112 गेंद में 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से 112 रन की शानदार पारी खेली जबकि शामरा ब्रूक्स ने 44 रन बनाए जिससे टीम ने 88 गेंद शेष रहते 35.2 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली।

नए कप्तान शाई होप (नाबाद 13) ने छक्का जड़कर 35.2 ओवर में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 206 रन तक पहुंचाकर जीत दिलाई। इससे पहले यूएई की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.1 ओवर में 202 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कीमो पॉल ने 34 रन पर तीन विकेट चटकाए। मेजबान टीम ने लिए 19 साल के अली नसीर ने डेब्यू करते हुए 52 गेंद में 58 रन बनाए। इतना ही नहीं बल्कि वह अपनी टीम के टॉप स्कोरर भी रहे।

वी अरविंद ने भी 77 गेंद में 40 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से यानिक कारिया ने 26, डोमीनिक ड्रेक्स ने 29 और ओडियन स्मिथ ने 40 रन देकर दो-दो विकेट अपने नाम किए। तीन मैचों की यह सीरीज अगले महीने जिंबाब्वे में होने वाले विश्व कप क्वालीफायर्स की तैयारी कर रही दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यूएई और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 जून को शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में ही खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज के स्टार सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग ने अपने वनडे करियर का पहला शतक यूएई के खिलाफ ठोका। किंग को उनकी इस शानदार पारी की बदौलत यूएई के खिलाफ पहले वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था। बता दें कि वेस्टइंडीज के रन चेज में आधे से ज्यादा रन ब्रेंडन किंग ने ही बनाए थे। यूएई ने कैरेबियाई टीम को 203 रन का टारगेट दिया था। बहरहाल, किंग ने अकेले ही 112 रन जड़ दिए।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !